Advertisement
trendingPhotos2591573
photoDetails1hindi

इंडिया की सबसे खूनी फिल्म, जिसे बनाने में बहा दिया 300 लीटर लहू, बाल-बाल बची थी सुपरस्टार की आंख

2024 India Most Violent Movie: साल 2024 में यूं तो कई फिल्में आईं. मगर कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिनकी खूब चर्चा हुई. ठीक ऐसे ही एक फिल्म है साउथ की. जिसकी चर्चा खून-खराबे की वजह से खूब हुई. जिसे बनाने में लीड एक्टर की आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. इस फिल्म को बनाने में 300 लीटर खून बहा दिया गया. चलिए बताते हैं इसके बारे में डिटेल.

एक्शन पर भारी पड़ा कलेक्शन

1/6
एक्शन पर भारी पड़ा कलेक्शन

भारत में साल 2024 में कल्कि, स्त्री 2 से लेकर पुष्पा 2 जैसी फिल्मों की चर्चा रही. जाते जाते साउथ की एक और फिल्म ऐसी आई जिसका कलेक्शन और एक्शन काफी सुर्खियों में रहा. इसकी इतनी बातचीत हुई कि फैंस आतुर है इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

'मार्को' फिल्म

2/6
'मार्को' फिल्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं 'मार्को' फिल्म की, जिसे 2024 की सबसे खूनी फिल्म बताया गया. इतना वॉयलेंस कि एनिमल और किल जैसी फिल्में भी इसके पीछे रह गई. इसमें कूट-कूटकर एक्शन और ड्रामा था. इतना ही नहीं,  मार्को ने कलेक्शन भी दबाकर किया.

 

300 लीटर बहाया खून

3/6
300 लीटर बहाया खून

हाल में ही 'मार्को' में लीड रोल निभाने वाले लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने बताया कि कैसे देश की सबसे ज्यादा वॉयलेंट फिल्म मार्को में 300 लीटर खून का इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं, उनकी तो आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और अब वह बहुत खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई है.

 

देश की सबसे वॉयलेंट फिल्म

4/6
देश की सबसे वॉयलेंट फिल्म

'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में उन्नी मुकुंदन ने बताया कि 'मार्को' को बनाने में 250-300 लीटर खून बहाया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी फिल्म में खून दिखाने के लिए एक तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. जो कि चीनी से बना होता है. वह मीठा और चिपचिपा होता है. एक्टर ने हंसते हुए कहा कि अगर कोई हीरो डायबडिटीज का पेशंट है तो उन्हें ऐसे सीन्स से बचना चाहिए.

जा सकती थी सुपरस्टार की आंख

5/6
जा सकती थी सुपरस्टार की आंख

'मार्को' के एक्टर ने आगे बताया कि किस तरह ये केमिकल बहुत ही हानिकारक भी होता है. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत परेशानी भी हुई. मेरी आंखों से खून बहाने वाले सीन में इस तरह के केमिकल का इस्तेमाल मेरी आंखों में भी हुआ. ये मेरे लिए बहुत दर्दनीय भी था. जलन और दर्द भी हो रहा था. ये केमिकल काफी चिपचिपा होता है. बाद में तो मेरे डॉक्टर ने बताया था कि ये केमिकल मेरी आंखों को खराब कर सकता था. मेरी रोशनी तक जा सकती थी.'

90 करोड़ के पार गया कलेक्शन

6/6
90 करोड़ के पार गया कलेक्शन

'मार्को' एक मलयालम फिल्म है जो साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म भी बन गई है. ये दिसंबर में रिलीज हुई थी. 18 दिनों के अंदर ये 90 करोड़ के पास भी पहुंच चुकी हैं. जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़