Solo Trip in India: आजकल लोग ग्रुप में ना घूमने की जगह अकेले घूमना ज्यादा पसंद कर रहे है. आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में.
सोलो ट्रिप का मतलब होता है अकेले घूमने जाना. यदि आप कहीं अकेले घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो भारत के इन जगहों को अपने लिस्ट में शामिल करना ना भूलें.
ऋषिकेश भारत की बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर आप लक्ष्मण झूला, खूबसूरत मंदिर, आश्रम, वशिष्ठ गुफा जैसी कई जगहे घूम सकते है.
भारत में लेह को भी बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. लेह में आप जांस्कर नदी, पैंगॉग लेक, खारदुंगला पास जैसी जगहों को घूम सकते है.
राजस्थान का जैसेलमेर भी सोलो ट्रेवलर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. जैसेलमेर में आप मंदिरो और किलों को घूम सकते है इसके साथ यहां पर माउंट आबू हिल स्टेशन भी है.
मेघालय अपने खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस के लिए फेमस है. मेघालय में आप राजधानी शिलांग समेत कई जगहे घूम सकते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़