Advertisement
trendingPhotos1404873
photoDetails1hindi

Diwali Rangoli: दिवाली पर बनानी है Trendy और Simple Rangoli तो यहां देखें Designs

Diwali Simple Rangoli: दिवाली का त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के अवसर पर लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं और अपने घर की साज-सजावट करते हैं. इस दिन घरों को सजाने के साथ रंगोली बनाने का भी रिवाज होता है. घर के द्वार पर रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी घर में आती है. आइए हम आपको दिवाली के कुछ सिंपल और सुंदर रंगोली डिजाइन दिखाएंगे, जिसे आप भी अपने घर में आसानी से बना सकेंगे. 

1/5

रंगोली बनाने के लिए ब्राइट रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे रंगोली का डिजाइन निखरकर आता है. सिंपल रंगोली में आप दियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

2/5

इस दिवाली आप इस तरह की मोर वाली रंगोली घर पर भी बना सकते हैं. पीकॉक वाली रंगोली दिवाली के दिन आमतौर पर बनाई जाती है.

3/5

अगर आप रंगों से रंगोली नहीं बनाना चाहते तो फूलों से भी आप रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको अलग-अलग तरह के फूल चाहिए.

 

4/5

दिवाली पर आप फूलों के डिजाइन वाली सिंपल रंगोली भी अपने हाथों से बना सकते हैं. फूलों की रंगोली में आप दिया लगा सकते हैं.

5/5

दिवाली पर जरूरी नहीं है कि आप फूलों या रंगों से ही रंगोली बनाए. इस दिन आप सिर्फ दियों से भी रंगोली बना सकते हैं, जो कि बेहद ही खूबसूरत लगती है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़