Bushra Bibi Audio Leak: 'खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं, आप उन्हें बेच दें', इमरान की पत्नी का ऑडियो लीक; PAK में मचा हड़कंप
Advertisement

Bushra Bibi Audio Leak: 'खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं, आप उन्हें बेच दें', इमरान की पत्नी का ऑडियो लीक; PAK में मचा हड़कंप

Pakistan News: रिपोर्ट के मुताबिक, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें सबसे महंगी रत्न जड़ित मास्टरग्राफ कलाई घड़ी गिफ्ट में दी थी. 

Bushra Bibi Audio Leak: 'खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं, आप उन्हें बेच दें', इमरान की पत्नी का ऑडियो लीक; PAK में मचा हड़कंप

Imran Khan Wife: पाकिस्तान में तोशखाना कांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता जुल्फिकार बुखारी के बीच घड़ियों की बिक्री पर बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जियो न्यूज के मुताबिक, ऑडियो क्लिप में बुशरा बीबी कथित तौर पर जुल्फिकार बुखारी से उनके अभिवादन का जवाब देने के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछती हुई सुनी जा सकती हैं. फिर वह पूर्व पीएम इमरान खान की घड़ियों को बेचने का जिक्र भी करती हैं.

पाकिस्तान में बना सियासी मुद्दा

बुशरा बीबी ने कहा कि खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं. उन्हें आपको भेजने के लिए कहा है, ताकि आप उन्हें कहीं बेच सकें. जियो न्यूज ने बताया, बुशरा बीबी ने कहा कि घड़ियां खान साहब के किसी काम की नहीं हैं. इसके जवाब में जुल्फिकार बुखारी करते हैं, मैं इस (घड़ी बेचने) काम को करूंगा. यह मुद्दा पाकिस्तान की राजनीति में एक जबरदस्त बहस का विषय बन गया है.

सऊदी प्रिंस से मिली थी घड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें सबसे महंगी रत्न जड़ित मास्टरग्राफ कलाई घड़ी गिफ्ट में दी थी. जियो न्यूज ने बताया, दुबई के करोड़पति कारोबारी उमर फारूक जहूर ने कहा कि उसने पूर्व पीएम इमरान खान की भरोसेमंद फैमिली फ्रेंड फराह गोगी से 2 मिलियन डॉलर की मोटी रकम चुकाकर यह कीमती घड़ी खरीदी.

पीटीआई ने उमर फारूक जहूर के दावे का विरोध किया और तर्क दिया कि घड़ी को इस्लामाबाद में रिस्ट वॉच रीटैलिंग बिजनेस 'आर्ट ऑफ टाइम' को बेचा गया था. घड़ी को 'आर्ट ऑफ टाइम' को बेचने की रसीद पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद मंत्रिमंडल डिवीजन के सामने जमा कराई थी. जैसे ही ऑडियो लीक हुआ तो 'आर्ट ऑफ टाइम' के मालिक मोहम्मद शफीक ने एक वीडियो बयान जारी कर खुद को विवाद से दूर कर लिया.

(इनपुट-IANS)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news