China News: डॉक्टर ने लेडी पेशेंट के पार्ट का खींचा फोटो, मच गया बवाल
Advertisement
trendingNow11572312

China News: डॉक्टर ने लेडी पेशेंट के पार्ट का खींचा फोटो, मच गया बवाल

Gynecologist misconduct: मेडिकल प्रोफेशन को सबसे नोबल प्रोफेशन माना जाता है. कलियुग में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है. पर चीन में एक डॉक्टर ने अपनी मरीज के साथ जो कुछ किया वो उसे जिंदगी भर नहीं भुला पाएगी. दोष साबित होने के बाद अब आरोपी स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) जेल में है.

China News: डॉक्टर ने लेडी पेशेंट के पार्ट का खींचा फोटो, मच गया बवाल

Shocking China News: चीन में एक गायनोलॉजिस्ट (Gynecologist) ने ऐसी गंदी हरकत की, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है. दरअसल इस घटिया मानसिकता वाले डॉक्टर ने कथित तौर पर एक महिला मरीज के प्राइवेट पार्ट की कुछ तस्वीरें खींची. फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. चीन के एक निजी अस्पताल में तैनात इस डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन के अलावा अब स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

डॉक्टर की गंदी करतूत को 80 लाख लोगों ने देखा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर का नाम जियांग है. Douyin पर महिला मरीज की निजी तस्वीर शेयर करने वाला डॉक्टर चीन के पूर्वी जिआंगसु प्रांत के कुशान में ‘द फर्स्ट पीपुल्स हॉस्पिटल’ के जच्चा-बच्चा विभाग में तैनात है. डॉक्टर की घिनौनी करतूत के बारे में जब लोगों को पता चला, तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

इस गायनोलॉजिस्ट की गंदी करतूत को इंटरनेट पर सबसे पहले ‘मोमो’ नाम की यूजर ने देखा. उसने Douban.com पर जब एक डॉक्टर की आपत्तिजनक पोस्ट देखी तो फौरन स्क्रीन शॉट लेकर उसे वायरल कर दिया. जियांग की गंदी करतूत यानी फीमेल पेशेंट के प्राइवेट पार्ट की फोटो को करीब 80 लाख बार देखा गया.

'काम के प्रति गंभीर रहो और काम के बाद का आनंद लो’

मोमो के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर जियांग ने दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जिंदगी के दो अलग हिस्से. एक वर्क और दूसरा ऑफ वर्क के दौरान. अपने काम के प्रति गंभीर रहो और फिर काम के बाद का आनंद लो.’ कथित तौर पर डॉक्टर ने महिला पेशेंट के प्राइवेट पार्ट की तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद न सिर्फ उसकी पोस्ट वायरल हुई बल्कि लोग उसे ट्रोल भी करने लगे. 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

सोशल मीडिया पर बात निकली तो दूर तक गई. जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनी से जियांग ने खुद अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. अब लोग आरोपी डॉक्टर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news