Bushra Bibi Corruption Case: बुशरा बीबी (Bushra Bibi) भी जेल जाने वाली हैं. इमरान खान के बाद बुशरा बीबी का भी बचना मुश्किल है. आइए जानते हैं बुशरा बीबी किस केस में फंसी हैं.
Trending Photos
Bushra Bibi News In Hindi: जेल में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की परेशानी बढ़ गई है. बुशरा बीबी को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. एनएबी (NAB) कुछ सबूतों की जांच कर रही है. अगर इनकी पुष्टि हो गई तो बुशरा बीबी 'गवाह' से 'आरोपी' में बदल जाएंगी. फिर उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. बता दें कि एनएबी ने इमरान खान के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच तेज कर दी है. तोशाखाना केस में इन्वेस्टिगेशन तेजी से चल रही है. अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान फंसे हुए हैं.
बुशरा बीबी भी जाएंगी जेल?
सूत्रों के मुताबिक, NAB जल्द ही इन जांचों को पूरा कर सकती है. फिर इमरान खान के खिलाफ और केस दर्ज करने के बारे में फैसला लिया जा सकता है. हाल ही में सरकारी सूत्रों के हवाले से फराह शहजादी के करप्शन की खबरें भी सामने आई थीं. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन के अट्टा तरार ने फराह शहजादी के कथित भ्रष्टाचार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने फराह शहजादी के इमरान खान और बुशरा बीबी के साथ कनेक्शन को बताया था.
फराह शहजादी के जरिए किया करप्शन
दावा किया गया कि फराह शहजादी की घोषित और गैर-घोषित प्रॉपर्टी में 2017 से 2020 तक 4,520 मिलियन पाकिस्तानी रुपये तक बढ़ गई. अचानक हुई ये बढ़ोतरी हैरान करने वाली है. जहां पाकिस्तान दिन-ब-दिन गरीब होता जा रहा है तो वहीं शहजादी की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से बढ़ी.
इमरान की सरकार में किया बड़ा घोटाला
सरकारी सूत्रों ने एक सार्वजनिक रिपोर्ट भी जारी की थी. उसमें आरोप लगाया गया था कि फराह ने इमरान खान की सरकार में बड़े पैमाने पर करप्शन किया. फराह, उनके पति अहसान जमील गुज्जर और उनके साथियों के 102 बैंक अकाउंट्स में 14 अरब रुपये से ज्यादा जमा हैं. फराह के साथ नाम जुड़ने के बाद बुशरा बीबी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं.