Leg Tattoo: महिला ने पैर पर ऐसी जगह बनवा लिया टैटू, अस्पताल में हुई भर्ती और फिर..
Advertisement
trendingNow11368240

Leg Tattoo: महिला ने पैर पर ऐसी जगह बनवा लिया टैटू, अस्पताल में हुई भर्ती और फिर..

Woman in Hospital: इस टैटू में गलती यह हो गई कि जहां उन्होंने टैटू बनवाया वहां स्किन काफी सॉफ्ट थी और टैटू की स्याही को महिला की त्वचा में बहुत गहराई से डाला गया था, जिससे संक्रमण हो गया.

Leg Tattoo: महिला ने पैर पर ऐसी जगह बनवा लिया टैटू, अस्पताल में हुई भर्ती और फिर..

Admit Hospital for Leg Tattoo: टैटू के शौकीन लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं ताकि यह दिखने में अच्छा लगे और लोग उसे देखकर आकर्षित हों. हालांकि कुछ लोग अपने चाहने वालों के नाम भी छपवा लेते हैं साथ ही कुछ ऐसी चीजें लिखवाते हैं जिनसे अच्छा संदेश जाए. लेकिन एक महिला को अपने पैरों पर चौड़ा सा टैटू छपवाना महंगा पड़ गया. टैटू बनवाना तो ठीक था लेकिन एक गलती के चलते वह अस्पताल में भर्ती हो गई. 

पैर के जांघ वाले हिस्से में टैटू बनवाया
दरअसल, यह महिला इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर काउंटी की रहने वाली है. 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला टैटू की शौकीन है और यह अपने शरीर पर पहले ही काफी टैटू बनवा चुकी हैं. लेकिन इस बार का टैटू उन्हें महंगा पड़ गया. जिस शख्स के यहां  बनवाती रहती हैं उसी के यहां एक बार फिर पहुंच गईं और उन्होंने अपने पैर के जांघ वाले हिस्से में टैटू बनवाने के लिए उससे कहा.

टैटू बनवाकर घर पहुंची तो दर्द हुआ
टैटू वाले ने ठीक उसी जगह पर जैसा महिला ने कहा वैसा ही टैटू बना दिया. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी दाहिनी जांघ पर एक आंख, घड़ी, कंपास और गुलाब के डिजाइन के साथ टैटू बनवाया था. इसके लिए उन्होंने करीब 200 पाउंड यानी करीब 17 हजार रुपये खर्च किए. लेकिन जब उन्होंने यह टैटू बनवाया उस समय उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई. जैसे ही टैटू बनवाकर वे घर पहुंची उन्हें दर्द होना शुरू हो गया. यहां तक कि वे चल नहीं पा रही थीं. 

टैटू की स्याही त्वचा में रिएक्ट कर गई
रिपोर्ट के मुताबिक इस टैटू में गलती यह हो गई कि जहां उन्होंने टैटू बनवाया वहां स्किन काफी सॉफ्ट थी और टैटू की स्याही को महिला की त्वचा में बहुत गहराई से डाला गया था, जिससे संक्रमण हो गया. यह संक्रमण इतना ज्यादा हो गया कि धीरे-धीरे पूरे टैटू में फैल गया. टैटू से ‘सड़े हुए मांस’ जैसी गंध आने लगी. इसके बाद महिला डॉक्टर के पास गई. 

ऑपरेशन के जरिए उस टैटू को हटाया
महिला को भर्ती होना पड़ा और डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के जरिए उस टैटू को हटाया. टैटू बनाने वाले ने कहा कि उसमें उसकी कोई गलती नहीं है क्योंकि महिला ने जैसे कहा उसने वैसे ही बनाया. महिला ने यह बताया कि इससे पहले के सारे टैटू उसी ने बनाए थे और कोई दिक्कत नहीं हुई थी. फिलहाल अब महिला खतरे से बाहर है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news