Crocodile: खतरनाक दांत होने के बावजूद भी मगरमच्छ निगल जाता है शिकार, Interesting है वजह
Advertisement
trendingNow11266713

Crocodile: खतरनाक दांत होने के बावजूद भी मगरमच्छ निगल जाता है शिकार, Interesting है वजह

Crocodiles Swallow Food: समंदर का सिकंदर कहे जाने वाले मगरमच्छ के बारे में बहुत से ऐसे फैक्ट्स (Facts) हैं जिन पर शायद आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा. क्या आप जानते हैं कि मगरमच्छ इतने भयंकर और बड़े-बडे़ दांत होने के बावजूद भी शिकार को निगल क्यों जाता है...

Crocodile: खतरनाक दांत होने के बावजूद भी मगरमच्छ निगल जाता है शिकार, Interesting है वजह

Know The Interesting Truth: जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर से वहां रहने वाले सभी जानवर (Animals) डरते हैं और उसे देखते ही दूर भागने लगते हैं. उसी तरह अगर पानी में कोई जानवर अपनी शक्ति (Power) के लिए जाना जाता है तो वो है मगरमच्छ. मगरमच्छ से शायद ही कोई जानवर पंगा लेना चाहेगा. आपने भी कभी न कभी डिस्कवरी चैनल्स में देखा होगा कि कैसे पलभर में ही मगरमच्छ बड़े से बड़ा शिकार निगल जाता है. लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि इतने खूंखार दांत होने के बावजूद भी मगरमच्छ ऐसा क्यों करता है...  

दांतों का ऐसे करता है इस्तेमाल

दरअसल मगरमच्छ (Crocodile) बड़ी चालाकी से शिकार करता है. आपको बता दें कि किसी भी शिकार को पकड़ने के लिए मगरमच्छ पहले उस पर अच्छी तरह से निगाह बनाए रखता है और फिर तुरंत उस पर टूट (Attack) पड़ता है. ये शातिर जानवर दांतों और जबड़ों का इस्तेमाल करके शिकार पर पकड़ मजबूत करता है. जैसे ही शिकार हार मान लेता है, मगरमच्छ फट से उसे निगल जाता है.

हैरान कर देने वाली वजह

आपको जानकर हैरानी होगी कि मगरमच्छ के दांत (Teeth) खाने के लिए नहीं होते हैं. इनके दांत केवल जबड़ों को मजबूती दे सकते हैं. इसी वजह से मगरमच्छ शिकार को अपने दांतों से चबा नहीं पाता बल्कि सीधे निगल जाता है. इनके दांतों की वजह से ही शिकार (Prey) का इनकी गिरफ्त से बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. एक और चौंका देने वाली बात तो ये है कि मगरमच्छ के चार पेट (Stomach) होते हैं.

खतरनाक शिकारी होता है मगरमच्छ

मगरमच्छ एक बहुत ही ज्यादा खतरनाक शिकारी है. इसके चंगुल से बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. आपको बता दें कि मगरमच्छ में गैस्ट्रिक ऐसिड (Gastric Acid) की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से इनका खाना भी बहुत आसानी से डाइजेस्ट (Digest) हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर मगरमच्छ कोई बड़ा शिकार कर ले तो कुछ दिनों तक उसे भूख नहीं लगती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news