Wedding Video: दुल्हन की एंट्री ने एनिमल के रणबीर सिंह को कर डाला फेल, निहारता ही रह गया दूल्हा
Advertisement
trendingNow12555438

Wedding Video: दुल्हन की एंट्री ने एनिमल के रणबीर सिंह को कर डाला फेल, निहारता ही रह गया दूल्हा

Wedding Viral Video: एक भारतीय कपल का शादी का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में कपल अपनी शादी में एक अजीब और चौंकाने वाली एंट्री करता है, जिसे देखकर नेटिजन्स की आंखें फटी रह गईं.

 

Wedding Video: दुल्हन की एंट्री ने एनिमल के रणबीर सिंह को कर डाला फेल, निहारता ही रह गया दूल्हा

Wedding Video: एक भारतीय कपल का शादी का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में कपल अपनी शादी में एक अजीब और चौंकाने वाली एंट्री करता है, जिसे देखकर नेटिजन्स की आंखें फटी रह गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यह अपनी अजीबोगरीब के कारण सभी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अपनी शादी के वेन्यू पर एक अजीबोगरीब तरीके से एंट्री करता है, जिसे रणबीर कपूर की 2023 की फिल्म 'एनिमल' से प्रेरित बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सन 1996 से लग्जरी होटल्स में अय्याशी काटता रहा शख्स, पैसे देने से पहले भाग जाता; अब पकड़ा गया तो

दुल्हन की एंट्री ने मेहमानों के उड़ाए होश

एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार एक भारी भरकम 500 किलो की मशीन गन के साथ अपने दुश्मनों से लड़ता है. लगता है कि दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी के लिए इस फिल्म के एक सीन को ध्यान में रखते हुए एक छोटा-सा मशीन गन का मॉडल तैयार कराया और उसी पर बैठकर अपनी शादी में एंट्री की. वीडियो में कपल एक विशाल मशीन गन की बैरल के पीछे बैठा दिखाई देता है, और मशीन से धुआं निकलता है. इस एंट्री के दौरान बैकग्राउंड में "अर्जुन वैली" गाना बज रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इसे इंस्टाग्राम पर करीब 16.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर कई रिएक्शन आए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Suiwal (@saini5019)

 

यह भी पढ़ें: बर्थडे पर दोस्तों ने दी मौत जैसी सजा! Video देखकर आपकी रूह तक कांप जाएगी

वीडियो पर लोगों ने दी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं

कई यूजर्स ने इस अजीब हरकत की आलोचना की. एक यूजर ने सवाल किया, "क्या! आप एक ऐसे किरदार की नकल क्यों कर रहे हैं जिसने बदला और शक्ति के लिए लोगों को मारा?" वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "वह अपनी जिंदगी की अगली जंग के लिए तैयार हो रही है." एक अन्य यूजर ने कहा, "कल्पना कीजिए, पांच साल बाद जब ये लोग ये वीडियो देखेंगे तो कैसा महसूस करेंगे." हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इस अनोखे तरीके से शादी में एंट्री करने के आइडिया को सराहा, लेकिन ज्यादातर यूज़र्स ने इसे देखकर खुद को शर्मिंदगी महसूस की. एक यूजर ने लिखा, "क्या कार्टूनपंती कर रहे हैं ये लोग. जोकर बन गए दोनों." 

Trending news