Jeju Air Crash: जेजु एयर लाइन के प्लेन क्रैश ने दक्षिण कोरिया को बड़ा झटका दिया. अभी देश इतने लोगों की मौतों से उबरा भी नहीं है और एक कोरियाई कॉफी चेन ने शॉप मालिक ने अजीब बयान देकर विवाद भड़का दिया है.
Trending Photos
Jeju Plane Crash: दक्षिण कोरिया की धरती पर हुए सबसे बड़े प्लेन क्रैश हादसे ने 179 लोगों की जान ले ली. जेजु एयरलाइंस का यह पहला विमान था जो हादसे का शिकार हुआ. लैंडिंग के समय प्लेन रनवे से फिसलता गया और एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर आग का गोला बन गया, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद एक संवेदनहीन बयान के चलते कोरियाई पेय ब्रांड को खासी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी
प्लेन क्रैश होने पर पहले बॉस को बताओ
कोरियाई पेय ब्रांड गोंग चा के शॉप मैनेजर ने कर्मचारियों को विमान दुर्घटना की स्थिति में अपने परिवार से पहले अपने मालिक को सूचित करने का निर्देश दिया. इसके बाद से ही मैनेजर की सोशल मीडिया पर खासी आलोचना हो रही है. 29 दिसंबर 2024 को जब बैंकॉक से दक्षिण कोरिया जा रही जेजू एयरलाइन का प्लेन क्रैश हुआ तो दक्षिण-पूर्वी दक्षिण कोरिया के डेगू में शिनसेगा डिपार्टमेंट स्टोर में गोंग चा कोरिया फ्रेंचाइजी के एक मैनेजर ने अजीब टिप्पणी की, जिससे सार्वजनिक तौर पर भारी आक्रोश फैल गया.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
गोंग चा फ्रेंचाइजी शॉप में काम करने वाले इंटर्न ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उस दिन उसके मैनेजर ने सभी पार्टटाइम वर्कर्स से कहा,'' क्या आपने आज का विमान क्रैश देखा? कुछ लोग छुट्टियों के दौरान विदेश जा रहे हैं. यदि कोई दुर्घटना होती है, तो अपने मां-बाप से संपर्क करने से पहले मुझे एक संदेश भेजें जिसमें लिखा हो कि 'एक प्रशिक्षु को नियुक्त करें'. अनुपस्थित ना रहें.''
यह भी पढ़ें: 6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर
लोग गोंग चा का कर रहे विरोध
2006 में ताइवान में स्थापित गोंग चा ब्रांड का 70 फीसदी स्वामित्व 2017 में कोरियाई मालिक किम येओ-जिन को बेच दिया गया था. प्लेन क्रैश हादसे के बाद नेटीजंस ग्राहकों से आगे अपील कर रहे हैं, ''कृपया वहां अपना पैसा खर्च करके गोंग चा का समर्थन न करें. क्या यह सचमुच कुछ ऐसा है जो आपको किसी पार्ट टाइम वर्कर से कहना चाहिए? एक वयस्क के रूप में, क्या आपको शर्म नहीं आती? यह बहुत संवेदरहीन बात है.''
कंपनी ने मांगी माफी
इसके बाद कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर माफीनामा जारी किया है. इसमें यह भी कहा गया कि आगे ऐसी घटना ना हो हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं. साथ ही शॉप मैनेजर ने भी माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा, ''क्या यह व्यक्ति भी इंसान है? राष्ट्रीय त्रासदी के ठीक बाद ऐसी टिप्पणी करना?'' वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ''मैनेजर का दिमाग कोलेप्स हो गया है. वे स्पष्ट रूप से एक सभ्य इंसान नहीं है.