ऐसा क्या दिखा जो इस बिलिनेयर की मंगेतर को टकटकी लगाकर देखते रह गए जुकरबर्ग, वायरल हो गई फोटो
Advertisement
trendingNow12610285

ऐसा क्या दिखा जो इस बिलिनेयर की मंगेतर को टकटकी लगाकर देखते रह गए जुकरबर्ग, वायरल हो गई फोटो

Mark Zuckerberg Viral Photo: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे वाकए हुए, जिनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें मार्क जुकरबर्ग की एक तस्‍वीर और मेलानिया ट्रंप का वीडियो शामिल है. 

ऐसा क्या दिखा जो इस बिलिनेयर की मंगेतर को टकटकी लगाकर देखते रह गए जुकरबर्ग, वायरल हो गई फोटो

Jeff Bezos fiance Lauren Sanchez: भयानक ठंड के चलते राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी संसद के कैपिटल रोटुंडा हॉल में हुआ. इस दौरान दुनिया भर से आए मेहमान और कई उद्योगपित मौजूद थे. इस समारोह में मार्क जकरबर्ग भी पत्नी प्रिसिला चैन के साथ पहुंचे थे. इसी बीच उनकी एक महिला को घूरते हुए तस्‍वीर वायरल हो रही है, जो कि एक अरबपति की मंगेतर को टकटकी लगाकर देख रहे हैं. इसके अलावा डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप को बेहद अजीब तरह से किस करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के व्‍हाइट हाउस पहुंचते ही भारतीय मूल के नेता ने छोड़ा अहम पद, सामने आई वजह

 
जेफ बेजोस की मंगेतर को घूरते मार्क जुकरबर्ग

ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग अपनी पत्‍नी के साथ और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेश सांचेज के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम में लॉरेश सांचेज, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग के बीच बैठी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान मार्क जुकरबर्ग, सांचेज को घूर रहे हैं. मार्क जुकरबर्ग की यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रही है, जिसे लोग अब 'नया मीम' कह रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग

दरअसल, ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपने कपड़ों को लेकर सांचेज पहले ही जमकर आलोचना का सामना कर चुकी हैं. ऐसे में जकरबर्ग की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट दे रहे हैं.

ट्रंप ने मेलानिया को दी एयर किस

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपनी पत्‍नी को दी गई एयर किस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस समारोह में ट्रंप अपनी पत्‍नी मेलानिया के पास जाते हैं और उन्‍हें किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन फिर किस करते भी नहीं हैं. इसके बाद एक झटके से पीछे हट जाते हैं. उनका ये अजीब से अधूरा किस मेलानिया को भी असहज कर देता है. कैप लगाई हुई मेलानिया ट्रंप अपने पति के इस रिएक्‍शन से शर्मिंदगी महसूस करती हैं.

 

Trending news