Video: सो रहा था सेक्युरिटी गार्ड तो खिसियाई महिला ने तोड़ा शीशे का गेट, सोसाइटी में मचाई तोड़-फोड़
Advertisement
trendingNow12614758

Video: सो रहा था सेक्युरिटी गार्ड तो खिसियाई महिला ने तोड़ा शीशे का गेट, सोसाइटी में मचाई तोड़-फोड़

Greater Noida Society: ग्रेटर नोएडा में हाल ही में आवासीय सोसाइटियों में सुरक्षा गार्ड और निवासियों के बीच कई संघर्षों की घटनाएं सामने आई हैं. इन झगड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सुरक्षा गार्ड निवासियों द्वारा पीटे जा रहे हैं.

 

Video: सो रहा था सेक्युरिटी गार्ड तो खिसियाई महिला ने तोड़ा शीशे का गेट, सोसाइटी में मचाई तोड़-फोड़

Angry Woman Breaks Glass Door: ग्रेटर नोएडा में हाल ही में आवासीय सोसाइटियों में सुरक्षा गार्ड और निवासियों के बीच कई संघर्षों की घटनाएं सामने आई हैं. इन झगड़ों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सेक्युरिटी गार्ड निवासियों द्वारा पीटे जा रहे हैं और कुछ मामलों में गार्ड भी निवासियों के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ऐसी घटना में, एक महिला को आवासीय सोसाइटी के कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए देखा गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.

 

सेक्युरिटी गार्ड के सोते हुए पाए जाने पर महिला का गुस्सा फूटा

यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला एस्टेट सोसाइटी में घटी, जो बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में आती है. महिला ने बुधवार (22 जनवरी) की तड़के सोसाइटी में एंट्री की. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिल्डिंग के एंट्री लॉबी तक पहुंचती है और रात के करीब 2 बजे सेक्युरिटी गार्ड को ड्यूटी पर सोते हुए पाती है.

 

 

महिला ने गार्ड को सोते हुए देख गुस्से में आकर उसे जगाने के बजाय जानबूझकर बिल्डिंग के एंट्री गेट के कांच के दरवाजे को तोड़ दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला दरवाजे को पूरी ताकत से दो से तीन बार खोलने की कोशिश करती है, जिसके बाद कांच का दरवाजा टूटकर बिखर जाता है.

 

 

 

 

सेक्युरिटी गार्ड का हंगामा और महिला की भागना

दरवाजे के टूटने की आवाज सुनकर सेक्युरिटी गार्ड तुरंत जाग जाता है और महिला को भागते हुए देखता है. वायरल वीडियो में गार्ड काउंटर पर बैठा हुआ नजर आता है, और वह कथित तौर पर ड्यूटी के दौरान सो रहा था. एक और वीडियो में महिला लिफ्ट से चिल्लाते हुए गार्ड को गालियां देती हुई नजर आ रही है. महिला कह रही है, "राधे, राधे... तू 'गाली' है. सबको बेवकूफ बना रहा है. अगर वो मुझपे हंसा तो उसके दांत तोड़ दूंगी."

 

पुलिस का एक्शन

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा, "इस संबंध में बिसरख पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है." यह घटना सुरक्षा गार्ड और निवासियों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है. पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां गार्ड और निवासी आपस में भिड़ गए. ये घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था और सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच के रिश्तों की गंभीर समस्या को उजागर करती हैं.

Trending news