अपनी शादी पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई पब्लिक, लोगों ने कहा- 'बॉलीवुड भेजो'
Advertisement
trendingNow12544402

अपनी शादी पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई पब्लिक, लोगों ने कहा- 'बॉलीवुड भेजो'

Groom Dance Video: हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि सभी लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में दूल्हा अपनी शादी के जश्न में पूरी तरह से डूबा हुआ नजर आ रहा है. चलिए जानते हैं विस्तार से...

अपनी शादी पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई पब्लिक, लोगों ने कहा- 'बॉलीवुड भेजो'

Groom Dance Video: इस वक्त सीज़न शादियों का चल रहा है,ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं दूल्हा मंडप में पासा खेलते नजर आता है तो कही ट्रेंडिंग करते हुए दिखाई दे रहा है.  हालांकि जो वीडियो इस वक्त हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसमें अलग ही मामला दिखाई दे रहा है.

शादी के मौके पर अक्सर लोग डांस करते हैं, लेकिन इस दूल्हे ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया. उसकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि वहां मौजूद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा था.  हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि सभी लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में दूल्हा अपनी शादी के जश्न में पूरी तरह से डूबा हुआ नजर आ रहा है. सूट और सफेद रंग का शर्ट पहने दूल्हा स्टेज पर आते ही धमाकेदार डांस करना शुरू कर देता है. वीडियो में दूल्हे की एनर्जी और उसके डांस मूव्स को देखकर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शादी से पहले ही आई "समस्या"! पोस्टर में दुल्हन का नाम पढ़कर लोग ले रहे मजे

दूल्हे ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई पब्लिक

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा 'कहीं प्यार ना हो जाए' फिल्म का गाना' कैसी अलग है कमाल तेरी अखियां' जबरदस्त तरीके से डांस करता नजर आ रहे हैं.  दूल्हे के डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि वहां मौजूद सभी मेहमानों की नजरें उसी पर टिक गईं. दूल्हे ने बॉलीवुड के कई मशहूर गानों पर डांस किया और हर एक स्टेप में उसने अपनी पूरी एनर्जी झोंक दी. उसकी परफॉर्मेंस देखकर लोग दंग रह गए और कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि उसे बॉलीवुड में भेज देना चाहिए.

इस वीडियो को देखकर यह साफ हो जाता है कि शादी के मौके पर खुशियों का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका डांस ही है. दूल्हे ने अपने डांस से यह साबित कर दिया कि अगर दिल में खुशी हो तो उसे जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका डांस ही है.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर the_shaadi_shakers नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है वीडियो को अब तक 14.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 10 लाख लोग इस वीडियो को लाइक भी किए है. जबकि लाखों लोग इस वीडियो को शेयर किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस न आए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये कुछ ज्यादा ही तुफानी हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या धमाल मचाया भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड भेजो भाई को." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने तो सबका दिल जीत लिया."

Trending news