Tejas Rajdhani First AC: हाल ही में एक महिला ने 'तेजस राजधानी' ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का टूर वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में उन्होंने मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान फर्स्ट एसी कोच की सुविधाओं के बारे में बताते नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Tejas Rajdhani First AC: भारतीय रेलवे से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. कभी भीड़-भाड़ का तो कभी बेटिकट यात्रा करते यात्री और TT से बहस का वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन हाल ही में एक महिला ने 'तेजस राजधानी' ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का टूर वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में उन्होंने मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान फर्स्ट एसी कोच की सुविधाओं के विस्तार से बताई .
ये भी पढ़ें: करोड़पति की मौत के बाद खुली वसीयत, सुनकर लोग बोले- 'आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?
तेजस राजधानी के First AC का महिला ने कराया टूर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान फर्स्ट एसी कोच की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देती है. उन्होंने कहा कि वह पहले कभी ट्रेन में नहीं बैठी थीं और इस सफर का अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया था महिला ने बताया कि उन्हें यात्रा की जानकारी केवल चार घंटे पहले मिली थी.जब वह अपनी सीट के पास पहुंचीं, तो सबसे पहले उन्होंने अपना बैग सीट के नीचे रखा. इसके बाद उन्होंने कोच के अंदर की सुविधाओं को विस्तार से बताया. महिला ने बताया कि सीट के पास एक बड़ा सा शीशा लगा हुआ है और कागज के लिफाफे में दो बेडशीट और एक तौलिया रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कोच में दो स्विच पॉइंट हैं, जिससे सफेद और पीली रोशनी जलती है, साथ ही एक टेबल भी दी गई है, जिस पर आराम से खाना रखा जा सकता है. कुल मिलाकर वह बताती है कि भारतीय रेल में उसका सफर बेहद शानदार रहा, जो कि उसकी इंडिया में ट्रेन की पहली रेल यात्रा थी.
Hamare desh me suvidhaye kam nahi hai, bass ham jyda gareeb hai pic.twitter.com/X2Y37ipMLP
— Introvert // (@introvert_hu_ji) December 15, 2024
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "हमारे देश में सुविधाएं कम नहीं हैं, बस हम ज्यादा गरीब हैं!" इस वीडियो को अब तक 6 लाख 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 8 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने कहा कि भारतीय रेल की सुविधाएं वास्तव में बहुत अच्छी हैं, लेकिन आम आदमी के लिए ये सुविधाएं पहुंच से बाहर हैं. एक यूजर ने लिखा, "सुविधाएं बहुत हैं, बस हम गरीब हैं!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "तभी तो विदेशो से लोग गर्मी , सर्दी बिताने यहां आते है." कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि वे कब इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.