Flight dansh Viral video: दिल्ली मेट्रो के बाद अब प्लेन में भी हंगामा मच गया! एक शख्स ने प्लेन में डांस किया, जिससे यात्रियों के होश उड़ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स यात्रियों के सामने नाचते हुए नजर आ रहा है, जबकि बाकी लोग हैरान होकर उसे देख रहे हैं.
Trending Photos
Funny dance in plane viral video: आजकल लोग रील बनाने के लिए किसी भी जगह और समय का ख्याल नहीं रखते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स प्लेन में डांस कर रहा है. प्लेन में यात्री बैठे हैं और जगह भी पूरी तरह भरी हुई है, लेकिन उस शख्स को कोई शर्म नहीं आ रही. लोग हैरान होकर उसे देख रहे हैं, और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, "नाच ये रहा है, शर्म हमें आ रही है!"
इस वीडियो में एक शख्स प्लेन के अंदर डांस करता नजर आ रहा है वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "पूरा इंट्रोवर्ट समाज डरा हुआ है!" असल में, इंट्रोवर्ट यानी वो लोग जो भीड़-भाड़ में शांत रहते हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं. लेकिन इस आदमी की तरह जो एक्स्ट्रोवर्ट्स से भी चार हाथ आगे है जो प्लेन में सबके सामने डांस कर रहा है. ये पूरी तरह से बेमिसाल है.
ये भी पढ़ें: 100, 500, 1000 नहीं...10 हजार का पिज्जा! कीमत सुनकर उड़े लोगों के होश, क्या आप करना चाहेंगे ट्राई?
प्लेन में डांस करता शख्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रियों की आंखों में हैरानी और शर्मिंदगी है, क्योंकि वे उस आदमी को डांस करते हुए देख रहे हैं. कुछ यात्री तो आंखें ऊपर उठाकर भी नहीं देख रहे हैं. लेकिन वह शख्स रुकने का नाम नहीं ले रहा और अपने डांस में दूसरे यात्रियों को भी शामिल करने की कोशिश कर रहा है.
Pura introvert समाज dara hua hai pic.twitter.com/E6X9DgO1KW
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) January 24, 2025
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @ShivrattanDhil1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, "कृपया फ्लाइट का रूट बताएं, ताकि मैं उस रूट पर कभी यात्रा न करूं." वहीं एक और यूजर ने पूछा, "क्या डीजीसीए सो रही है?" और एक अन्य ने लिखा, "नाच ये रहा है, शर्म मुझे आ रही है."