महिला के बदन पर चढ़कर बंदर ने पी ड्रिंक, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल!
Advertisement
trendingNow12550009

महिला के बदन पर चढ़कर बंदर ने पी ड्रिंक, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल!

Monkey Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें एक नन्हा बंदर एक महिला के हाथ से ड्रिंक छीनकर बड़ी आराम से उसे पीने लगता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

महिला के बदन पर चढ़कर बंदर ने पी ड्रिंक, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल!

Monkey Viral Video: पर्यटन स्थलों या चिड़ियाघरों की सैर के दौरान अक्सर लोग बंदरों के खुराफाती अंदाज का शिकार हो जाते हैं. इन बंदरों का प्रमुख शगल है खाने-पीने की चीजों की तलाश करना और जैसे ही मौका मिलता है, वे चीजें झपटकर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बंदर एक महिला के हाथ से ड्रिंक छीनकर बड़ी आराम से उसे पीने लगता है। यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच हंसी और चर्चा का कारण बन चुका है.

आपने देखा होगा कि पर्यटकों के स्थलों पर अक्सर शरारती बंदर होते हैं, जो घूमने आए लोगों को परेशान कर देते हैं. ये बंदर अपनी जिंदगी मजे से जीते हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपको भी मजा आएगा. इस वीडियो में एक लड़की कहीं घूमने गई थी और उसका सामना एक शरारती बंदर से हो गया.

ये भी पढ़ें: सांड ने चचा के साथ किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
 

महिला के हाथ से ड्रिंक छीनकर बंदर ने मस्ती से पी

दरअसल, लड़की एक पर्यटन स्थल पर घूमने गई थी और उसके हाथ में कोल्ड ड्रिंक ली है. तभी एक बंदर अचानक उसके पास आकर उस पर हमला कर देता है. आप देख सकते हैं कि बंदर लड़की के ऊपर से होते हुए सीधे उसके हाथों पर चढ़ जाता है और फिर वहां बैठकर मजे से कोल्ड ड्रिंक पीने लगता है. बंदर का यह शरारती अंदाज देख कर लगता है कि वह पूरी तरह से मजे में है.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Nature is Amazing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,  "बंदर ने महिला का ड्रिंक चुरा लिया." वीडियो को अब 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 7 हजार से ज्यादा लोग इसे लोगों ने लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है, 

Trending news