खतरनाक सांप को निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB, फिर जो हुआ उसे Video में जरूर देखें
Advertisement
trendingNow11522203

खतरनाक सांप को निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB, फिर जो हुआ उसे Video में जरूर देखें

Snake Viral Video: एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. विशालकाय सांप को पड़कने के लिए एक शख्स ने स्नेक कैचर के बजाए जेसीबी मशीन (JCB Machine) बुलवा ली.

 

खतरनाक सांप को निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB, फिर जो हुआ उसे Video में जरूर देखें

Dangerous Snake Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जिसमें खतरनाक सांप दिखाई देता है. घर के अंदर छिपे सांप को बाहर निकालने के लिए लोग स्नेक कैचर को बुलवाते हैं और फिर उसे पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. विशालकाय सांप को पड़कने के लिए एक शख्स ने स्नेक कैचर के बजाए जेसीबी मशीन (JCB Machine) बुलवा ली. इंटरनेट पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, यह देखकर लोगों की आंखें चौड़ी हो गई.

खतरनाक सांप को उठाने आई जेसीबी मशीन

जैसा कि आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर जो एक खुले मैदान में दिखाई दे रहा है. उसे खेत से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई. खतरनाक सांप काफी देर से वहीं पर बैठा हुआ था और जैसे ही जेसीबी मशीन आई तो अजगर काफी अटैकिंग मोड में दिखाई दिया. जेबीसी में बैठा शख्स जैसे ही मशीन के अगले हिस्से को अजगर के पास ले गया, उसने हमला कर दिया. हालांकि, मशीन के अगले हिस्से में अगजर फंस गया और फिर उसे उठा लिया गया. कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो लोगों को खौफ में डाल दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Travel | Nature | animals (@wild_animal_pix)

 

वीडियो इंटरनेट पर जमकर हुआ वायरल

वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खेत से अजगर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wild_animal_pix नाम के यूजर ने शेयर किया और इसे अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, 'भाई उसे अच्छे से पकड़ लो, या फिर उसे अकेला छोड़ दो. क्यों परेशान कर रहे हो?' एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना दुखद है. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने उसे उठाने के बाद कहीं पर स्थानांतरित कर दिया होगा और मारा नहीं होगा."

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news