शादी में नोटों की बारिश: जेसीबी-छत से दूल्हे वालों ने उड़ा डाले 20 लाख रुपये, लूटकर मालामाल हुए गांव वाले
Advertisement
trendingNow12524082

शादी में नोटों की बारिश: जेसीबी-छत से दूल्हे वालों ने उड़ा डाले 20 लाख रुपये, लूटकर मालामाल हुए गांव वाले

Wedding Video Viral: सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में एक शादी के दौरान हुई एक अजीबो-गरीब घटना ने जिले से लेकर बस्ती तक सनसनी मचा दी है. शादी में बारात के दौरान लाखों रुपये हवा में उड़ाए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

शादी में नोटों की बारिश: जेसीबी-छत से दूल्हे वालों ने उड़ा डाले 20 लाख रुपये, लूटकर मालामाल हुए गांव वाले

Notes In Air In Uttar Pradesh: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में एक शादी के दौरान हुई एक अजीबो-गरीब घटना ने जिले से लेकर बस्ती तक सनसनी मचा दी है. शादी में बारात के दौरान लाखों रुपये हवा में उड़ाए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के के घरवाले छत और जेसीबी पर चढ़कर सौ, दो सौ, पांच सौ के नोट हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. हवा में उड़ते हुए इन नोटों को गांव के लोग लूटते भी दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में लड़के के घरवाले नोटों को इस तरह से फेंक रहे थे जैसे वह कागज के टुकड़े हों. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश

लड़के के परिवार वालों ने उड़ाए जमकर नोट

यह वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान की शादी के दौरान का है, जो सदर थाना क्षेत्र के तहत आता है. शादी के इस मौके पर लड़के के परिवार ने बारात की रवानगी के दौरान इन नोटों को हवा में उड़ाने का फैसला लिया. शादी में शामिल लोग इस दृश्य को देखकर हैरान थे, और बहुत से लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे.

 

 

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज

हवा में उड़ते नोटों को लूटने में लगे लोग

वीडियो में यह भी देखा गया कि लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटने में लगे थे, और यह स्थिति काफी अराजक हो गई थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इस व्यवहार को फिजूलखर्ची और दिखावा मानते हुए आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक शादी की खुशी का हिस्सा मानते हैं. यह घटना सिद्धार्थनगर में एक नई बहस का कारण बनी है, जिसमें लोगों की नजर में दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति और फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पिछले साल भी हरियाणा में एक शादी में एक दूल्हे को 20 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाई गई थी.

Trending news