कौन हैं 'रेगिस्तानी लड़कियां'? जिनकी बातें सुनकर क्या बड़े-क्या बूढ़े, सबको मिल रही सीख
Advertisement
trendingNow12556316

कौन हैं 'रेगिस्तानी लड़कियां'? जिनकी बातें सुनकर क्या बड़े-क्या बूढ़े, सबको मिल रही सीख

Instagram Registani Ladkiyan: आजकल के डिजिटल युग में जहां कंटेंट की दुनिया में कुछ भी चल सकता है, वहीं एक इंस्टाग्राम पेज रेगिस्तानी लड़कियां धीरे-धीरे एक नई पहचान बना रहा है. इस पेज पर दो बहनें आवा और रौनक अपनी सादगी और गहरी बातचीत के वीडियो पोस्ट करती हैं जो...

 

कौन हैं 'रेगिस्तानी लड़कियां'? जिनकी बातें सुनकर क्या बड़े-क्या बूढ़े, सबको मिल रही सीख

Registani Ladkiyan Video: आजकल के डिजिटल युग में जहां कंटेंट की दुनिया में कुछ भी चल सकता है, वहीं एक इंस्टाग्राम पेज रेगिस्तानी लड़कियां धीरे-धीरे एक नई पहचान बना रहा है. इस पेज पर दो बहनें आवा और रौनक अपनी सादगी और गहरी बातचीत के वीडियो पोस्ट करती हैं जो सोशल मीडिया पर एक सुकून भरी राहत के रूप में उभर कर आई हैं.

यह भी पढ़ें: हिमालय की चोटी पर भारतीय सेना की बहादुरी, भालू के बच्चे को बचाने के लिए दांव पर लगाई जान

तनाव से अलग एक शांतिपूर्ण जगह

फिलहाल सिर्फ 26 पोस्ट के साथ इन दोनों बहनों ने एक ऐसा स्पेस बना लिया है, जो आज के वक्त की भागदौड़ और तनाव से अलग एक शांतिपूर्ण जगह की तरह लगता है. इनके वीडियो न तो ट्रेंडिंग रील्स पर आधारित होते हैं और न ही किसी ड्रामे या चमकदार विजुअल्स पर. बल्कि, ये वीडियो दिल से दिल तक पहुंचने वाली साधारण बातचीत पर केंद्रित होते हैं, जो किसी भी व्यक्ति को गहरे स्तर पर प्रभावित करते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@registaniladkiyan)

 

सिंपल डॉयलॉग में गहरे शब्द

इनकी एक वायरल वीडियो को देखें, जिसमें एक बहन दूसरी से पूछती है, "तेरी लाइफ कैसी है?" दूसरी बहन जवाब देती है, "ठीक है, बस मल्टीप्लाई करना थोड़ा टफ लगता है." फिर वह बहन पूछती है, "मतलब वो आ जाए तो लाइफ सेट है?" जवाब आता है, "हां, फिर कुछ और टफ लगेगा." वीडियो का अंत होता है, "मतलब पूरी सेट कभी नहीं होती." इस सिंपल से डॉयलॉग में जीवन की जटिलताओं को इस तरह से बयान किया गया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@registaniladkiyan)

 

यह भी पढ़ें: अशोका मेकअप से लेकर डॉली चायवाला तक, साल 2024 में इंस्टाग्राम पर ये रहे भारत के सबसे फेवरेट

नानी के घर का वीडियो दिल छू लेने वाला

एक और भावुक वीडियो में, बहनें अपनी नानी के घर जाने की वजह नहीं बतातीं. बड़ी बहन धीमे से कहती है, "क्योंकि अब वो बस एक घर है; नानी अब वहां नहीं हैं." इन शब्दों की सादगी और गहराई ने दर्शकों को जीवन की कठिन सच्चाइयों पर सोचने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा, बहनें "हसल कल्चर" और जीवन के दबावों पर भी चर्चा करती हैं. इनकी बातचीत इतनी प्रभावी होती है कि देख कर आपको ऐसा लगता है जैसे आपने खुद भी यह बातें कहीं सुनी हों. यह वीडियो ऐसा महसूस कराता है कि हमें अपनी यात्रा को सराहने के लिए एक पल रुकने की जरूरत है, चाहे जीवन कितना भी कठिन क्यों न हो.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@registaniladkiyan)

 

पोस्ट पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

इन वीडियो को सोशल मीडिया पर सराहा गया है, और कॉमेडियन जाकिर खान जैसे कई लोग इनकी नियमित प्रशंसा करते हैं. एक यूजर ने लिखा, "जीवन के सबक पूरी सादगी के साथ." जबकि दूसरे ने कहा, "ये बच्चे इतनी मासूमियत के साथ गहरी बातें कैसे कर लेते हैं? सच में अद्भुत." "रेगिस्तानी लड़कियां" के वीडियो में मौन का जो हल्का सा उपयोग किया गया है, वह कई यूजर को छू जाता है. एक यूजर ने लिखा, "यह मौन हर बार दिल को छू जाता है." जबकि दूसरे ने इसे "इंस्टाग्राम पर सिनेमा" करार दिया. एक यूजर ने कहा, "यह वही है जिसके लिए मैं अपना इंटरनेट बिल अदा करता हूं. इस साल इंस्टाग्राम पर पाया गया सबसे बेहतरीन पेज."

Trending news