Job: सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब बेहतर? इस पर IPS ने ऐसा जवाब दिया..लोग जमकर तारीफ कर रहे
Advertisement
trendingNow11596817

Job: सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब बेहतर? इस पर IPS ने ऐसा जवाब दिया..लोग जमकर तारीफ कर रहे

Viral Tweet: इस सवाल का जवाब उन्होंने तब दिया जब एक यूजर ने उनसे इस बारे में पूछ लिया. हालांकि आईपीएस दीपांशु काबरा का यह जवाब लोगों को इतना पसंद आया कि लोग उनके फैन हो गए. लोगों ने कहा कि ऐसे ही लोग चाहे भारतीय प्रशासनिक या पुलिस सेवा में रहें चाहे निजी जगह काम कर रहे हों, वे बेहतर करते हैं.

Job: सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब बेहतर? इस पर IPS ने ऐसा जवाब दिया..लोग जमकर तारीफ कर रहे

Private Job VS Government Job: एक आईपीएस का एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है. यह ट्वीट उन्होंने तब किया जब एक यूजर ने सरकारी नौकरी और निजी नौकरी की बहस को फिर से छेड़ दिया. वैसे तो आए दिन सरकारी और निजी नौकरी को लेकर चर्चा होती रहती है कि इनमें से कौन बेहतर है. लेकिन इसके जवाब में आईपीएस ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके ट्वीट को लोग शेयर भी कर रहे हैं.

लड़की की कहानी शेयर की थी
दरअसल, हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने एक लड़की की कहानी शेयर की थी जिसमें वह लड़की जॉब करते हुए पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने लिखा था,' हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए. मिलिए करीना से जो रायपुर स्थित एक मॉल में जॉब करती हैं. कस्टमर्स के आने जाने के बीच, जो थोड़ा समय मिलता हैं उसमें पढ़ाई कर लेती हैं. टाइम नहीं मिलता का बहाना बनाने वाले, सीखें कि एक-एक मिनट का ऐसे भी उपयोग हो सकता है.'

'दोनों ही बेहद सम्मानजनक'
उनके उस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी लेकिन एक यूजर ने कुछ अलग ट्वीट कर दिया था. सेवकराम नामक यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि प्राइवेट मैनेजर की नौकरी से बेहतर है, सरकारी चपरासी बनकर समाज की नजरों में चमकदार हीरा बनना.' यूजर के इस कमेंट का जवाब फिर से दीपांशु काबरा ने दिया था. उन्होंने लिखा कि मित्र मेरी नजर में दोनों ही बेहद सम्मानजनक हैं. आप जो भी बनना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं, बस अच्छा बनें.'

इसके बाद उनका यह जवाब जमकर वायरल हो गया. लोगों ने इस जवाब को बढ़िया प्रतिक्रिया दी और लोगों ने यह भी लिखा कि यह उस सवाल का जवाब है जिसमें लोग यह पूछते रहते हैं कि सरकारी नौकरी अच्छी है या प्राइवेट जॉब अच्छी है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPS काबरा अभी छत्तीसगढ़ में परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात हैं.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news