Advertisement
trendingPhotos2316609
photoDetails1hindi

भारत की नदियों में सबसे ज्यादा पाई जाती हैं ये 6 मछलियां, जानें इनकी खासियत

भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई नदियां हैं. हर नदी की अपनी खासियत है, जो कि इकोसिस्ट को कंट्रोल करके रखती हैं. इनमें बसी मछलियां भी बराबर की हिस्सेदारी रखती हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि भारत की नदियों में सबसे ज्यादा किस प्रजाति की मछलियां पाई जातीं हैं और उनकी क्या खासियत है?

 

1/9

नदियां हमारे ईकोसिस्टम को ठीक रखने में मदद करती हैं. वहीं उनमें पल रही मछलियां भी उतना ही रोल निभाते हैं. 

 

2/9

क्या आप जानते हैं, भारत में प्रमुख नदियों में कौन कौन सी मछलियां सबसे ज्यादा पाई जाती हैं? आइए बताते हैं विस्तार से....

 

1. बारामुंडी

3/9
1. बारामुंडी

बारामुंडी ज्यादातर भारतीय नदियों के खारे पानी में पाई जाती है. लोगों को इसका मांस काफी पसंद है.

2. बटरफिश

4/9
2.  बटरफिश

बटरफिश, जिसे भारतीय मैकेरल भी कहा जाता है. यह छोटी नदियों में पाई जाती हैं. इसका खाने में स्वाद काफी मजेदार होता है.

3. गोंछ

5/9
3. गोंछ

गोंछ, ये एक कैटफ़िश है. भारतीय नदियों में ये मछली काफी खतरनाक है. 

 

4. हिलसा

6/9
4. हिलसा

हिल्सा, बांग्लादेश की राष्ट्रीय मछली, बंगाल की खाड़ी से भारतीय नदियों में ट्रैवल करती है. बंगाली लोग इस मछली को सबसे ज्यादा खाते हैं.

5. कतला

7/9
5. कतला

कतला मछली उत्तरी भारत की नदियों में पाई जाती है. ये मछली काफी तेजी से साइज में बढ़ती है. और इसके टेस्टी मांस के लिए लोग बेताब रहते हैं.

6. महसीर

8/9
6. महसीर

भारत में गोल्डन महसीर हिमालयी नदियों की एक शक्तिशाली मछली है. यह अपनी ताकत और बड़े आकार के लिए मछुआरों के बीच फेमस है.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़