Trending Photos
Optical Illusion Find A Cat: ऑप्टिकल इल्यूजन को हल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. जब तस्वीर को ध्यान से देखते हैं तो लोगों का दिमाग घूम जाता है और घंटों उसी तस्वीर पर अटके होते हैं. ऐसे में अगर आपके पास बाज जैसी नजर हो तो आप झटपट खोज सकते हैं. यह आपके ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करने का सही तरीका है. ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों का मनोरंजन करते हैं. इतना ही नहीं, आपकी एकाग्रता और ऑब्जर्वेशन स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं. क्या आप यह जांचने के लिए तैयार हैं कि आपका ऑब्जर्वेशन स्किल कितना सही है या नहीं? तो चलिए हम आपको एक तस्वीर दिखलाते हैं जिसमें आपको कबाड़ के बीच एक बिल्ली को खोजना है.
यह भी पढ़ें: Video: हॉस्पिटल के बेड पर पड़ा था 85 साल का बॉयफ्रेंड, इंफ्लुएंसर वहीं पर करने लगी डांस
क्या आपको स्टोर रूम में दिखाई दी एक बिल्ली?
ऊपर शेयर की गई तस्वीर में एक स्टोररूम को दिखाया गया है जिसमें आप पुराने कंप्यूटर के हिस्सों को अलग-अलग डिब्बों में रखे हुए देख सकते हैं. मदरबोर्ड, कनेक्टर केबल और लैपटॉप जैसी चीजें भी मौजूद हैं. स्टोररूम काफी धूल से भरा हुआ है, जिसके चारों ओर इक्विप्मेंट और तार हैं. इन सब के बीच, एक बिल्ली स्टोररूम में छिपी हुई है, और चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 सेकंड हैं और इस समयावधि के भीतर बिल्ली को ढूंढना होगा. ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे चैलेंज आपके ऑब्जर्वेशन स्किल के साथ-साथ आपकी बुद्धि को टेस्ट करने का अच्छा तरीका है.
यह भी पढ़ें: दूसरे की बाहों में लिपटकर सो रही पत्नी को पति ने देखा तो उड़े होश, कुल्हाड़ी से काटकर दोनों को उतारा मौत के घाट
सिर्फ 15 सेकेंड के भीतर ही बिल्ली को खोजने का चैलेंज
पुराने सामानों और इक्विप्मेंट से भरे इतने सारे तारों और दराजों में बिल्ली को ढूंढ पाना मुश्किल है. इस चुनौती को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए आपको तस्वीर ध्यान से देखना चाहिए. क्या आपको अब तक कोई बिल्ली नजर आई? अगर नहीं तो आपको तारों के बीच कहीं पर ढूंढना चाहिए. आपके पास सिर्फ 15 सेकेंड है और अगर आपने ऐसा कर लिया तो आपकी नजर बाज से भी तेज है और आगे आने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन को जल्द सॉल्व कर सकते हैं. हालांकि, जो लोग 15 सेकेंड में नहीं ढूंढ पाए तो उन्हें थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है. बिल्ली सफेद तार के पीछे छुपी हुई है.