खुद गंजे हैं, फिर भी 20 रुपए में बेच रहे सिर पर बाल उगाने की दवा, मेरठ में लगी भीड़!
Advertisement
trendingNow12561707

खुद गंजे हैं, फिर भी 20 रुपए में बेच रहे सिर पर बाल उगाने की दवा, मेरठ में लगी भीड़!

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक अनोखी घटना घटी, जहां गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वाली दवा और तेल के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस ने मात्र 20 रुपये में दवा और 300 रुपये में तेल बेचने का दावा किया.

खुद गंजे हैं, फिर भी 20 रुपए में बेच रहे सिर पर बाल उगाने की दवा, मेरठ में लगी भीड़!

Meerut News: कहते हैं गंजे की चाहत बस यही है कि सिर पर बाल उग जाए. बस गंजे लोगों की इसी दुखती नब्ज को पड़कर बाल उगाने वालों का धंधा चल निकला. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अनोखी घटना घटी, जहां गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा करने वाली दवा और तेल के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यह घटना लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में स्थित शौकत बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें;  बर्फबारी में कार चला रहा था शख्स, सड़क पर फिसलते ही कूद कर बचाई जान, देखें Video
 

20 रुपये में गंजेपन का इलाज!

इस दवा को लगाने के लिए मात्र 20 रुपये की फीस ली जा रही है, जबकि 300 रुपये में तेल की शीशी बेची जा रही थी. आयोजकों का दावा था कि इस दवा और तेल के उपयोग से गंजे सिर पर बाल उग आएंगे. इस दावे के प्रचार-प्रसार के बाद, रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. मेरठ में दिल्ली के अनीस मंडोला शर्तिया बाल उगाने का दावा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले इन्होंने अखबार में विज्ञापन दिया, जिसके बाद अब मेरठ के एक बैंकट हॉल में गंजे लोगों की लंबी लाइन लगी. लाइनों में खड़े यह लोग बाल उगवाने की चाहत रखते हैं.

ये भी पढ़ें;   फिजिक्स टीचर का तगड़ा जुगाड़: बच्चों को पढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'गर्दन टेढ़ी हो गई गुरूजी'

भीड़ के कारण टोकन सिस्टम लागू किया गया

वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग लंबी कतारों में खड़े थे, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया था. दवा लगाने से पहले लोगों को अपने सिर के बाल मुंडवाने की सलाह दी गई थी, जिसके लिए आसपास की नाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ नाई को वहीं बैंक्वेट हॉल में बुलाकर बाल काटने का काम शुरू किया गया. 

 

प्रशासन को कोई जानकारी नहीं

इस घटना ने प्रशासन का ध्यान भी आकर्षित किया, क्योंकि इतनी बड़ी भीड़ जमा करने के लिए आयोजकों के पास कोई अनुमति नहीं थी. हालांकि, इस दवा और तेल की प्रभावशीलता पर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, फिर भी लोग उम्मीद के साथ वहां पहुंचे थे.

 

Trending news