Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी 'चरस' भरी स‍िगरेट, क्रूरता देख रूह कांप उठेगी..वीडियो सामने आया
Advertisement
trendingNow11752062

Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी 'चरस' भरी स‍िगरेट, क्रूरता देख रूह कांप उठेगी..वीडियो सामने आया

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग बेजुबान जानवर घोड़े को जबरदस्ती सिगरेट पिलाते नजर आ रहे हैं. बताया गया कि इस सिगरेट में चरस मिलाई गई थी. हैरत की बात है कि यह सब उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा कराने वाले दो घोड़ा संचालकों ने किया है.

Kedarnath Video: घोड़े की नाक में जबरदस्ती ठूंस दी 'चरस' भरी स‍िगरेट, क्रूरता देख रूह कांप उठेगी..वीडियो सामने आया

Marijuana Cigarette: हमेशा से ही उत्तराखंड का केदारनाथ श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु रहा है लेकिन कई बार वहां से भी दिल को दहला देने वाले मामले सामने आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जब दो लोगों ने मिलकर एक बेजुबान घोड़े पर जुल्म किया है. हुआ यह कि सिगरेट में चरस मिलाकर उसे घोड़े के मुंह और नाक में ठूंसने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मामले में एक्टिव हो गई.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है. यहां केदारनाथ में ही ऐसी क्रूरता सामने आई जब दो लोगों ने एक घोड़े को नशे के लिए चरस से भरी सिगरेट पिलाई दी. उन दोनों ने यह सब कैमरे के सामने किया है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि घोड़े की नाक में दो लोग सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिगरेट में कथित तौर पर चरस भरी गई थी.

इतना ही नहीं बहुत ही जोर लगाकर ऐसा घोड़े के साथ किया जा रहा है. वीडियो में घोड़े को मुंह हटाते हुए भी देखा गया है लेकिन वे दोनों जबरदस्ती कथित गांजे के रोल को घोड़े के मुंह में डाल रहे हैं. इसके बाद उसे धुंआ भी छोड़ते हुए देखा गया है. इस दौरान वे दोनों कभी घोड़े का मुंह दबा रहे हैं तो कभी उसकी नाक दबा रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने बवाल काट दिया.

लोगों ने सोशल मीडिया के ही माध्यम से इन घोड़ा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन संचालकों की पहचान कर रही है. यही नहीं पुलिस ने लोगों से यह अपील की है कि वे इस तरह की घटना को तुरंत रिपोर्ट करें। वायरल वीडियो के जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

Trending news