Dream Job: यहां निकली अनोखी नौकरी, सैलरी है 40 लाख..फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग
Advertisement
trendingNow11406214

Dream Job: यहां निकली अनोखी नौकरी, सैलरी है 40 लाख..फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग

Job In Newzealand: खास बात यह है कि विभाग के तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद भी इस नौकरी के लिए अभी तक सिर्फ तीन आवेदन आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि इसीलिए इस नौकरी में मोटी सैलरी दी जा रही है.

Dream Job: यहां निकली अनोखी नौकरी, सैलरी है 40 लाख..फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग

No Job Application for Good Salary Job: लोग नौकरी पाने के लिए लगातर मेहनत करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नौकरीपेशा लोग अपना काम पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. लेकिन सोचिए कोई कंपनी या सरकारी विभाग अपने कर्मचारी को इतना पैसा दे कि वह सोच ही ना पाए तो यह हैरानी भरी बात होगी. उससे भी हैरानी की बात यह है कि जिस पद के लिए यह वैकेंसी निकाली जाए उसके लिए कोई आवेदन ही न आए तो यह सोचने वाली बात होगी.

चालीस लाख रुपये हर महीने
दरअसल, यह पूरी घटना न्यूजीलैंड के वन्य जीव संरक्षण विभाग से संबंधित है. न्यूजीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विभाग ने एक ऐसा ही विज्ञापन निकाला है जिसमें वह अपने कर्मचारी को चालीस लाख रुपये के हिसाब से हर महीने मिलेंगे. विभाग ने सोचा कि इसके लिए लोग खूब आवेदन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ तीन आवेदन ही आए. इसका कारण भी सामने आया है.

इलाका एकदम सूनसान और दुर्गम
रिपोर्ट्स के मुताबिक संरक्षण विभाग की यह वैकेंसी हास्‍ट नामक एक दुर्गम जगह पर निकली है. इसमें 'बायोडायवर्सिटी सुपरवाइजर' पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत चयनित शख्‍स को साउथ आईलैंड के पश्चिमी छोर पर मौजूद माउंट एस्‍पाइरिंग नेशनल पार्क में जाकर काम करना होगा. यह इलाका एकदम सूनसान और दुर्गम है. यह ऐसा इलाका नहीं है कि जहां हर कोई आकर रह सके. यहां सिर्फ दो सौ लोग रहते हैं. और रोजमर्रा की चीजें भी मुश्किल से ही मिल पाती हैं. 

काम को कर पाना बेहद मुश्किल
इसके अलावा यहां जो काम दिया गया है वह भी काफी चुनौतीपूर्ण है. इस नौकरी को निकालने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि कीवी समेत कुछ अन्य का संरक्षण है. यही कारण है कि लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं. इस जगह पर ऐसे काम को कर पाना बेहद मुश्किल है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news