दो लाख रुपये की नोटों की गड्डी को बैग में लेकर पहुंच गया पुलिस स्टेशन, आखिर क्या थी वजह?
Advertisement
trendingNow12524177

दो लाख रुपये की नोटों की गड्डी को बैग में लेकर पहुंच गया पुलिस स्टेशन, आखिर क्या थी वजह?

Hyderabad Police Station: यह प्रेरणादायक कहानी है सतीश यादव की, जिन्होंने एक अनोखी घटना में अपनी ईमानदारी और समाज के प्रति जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. 18 नवंबर को हैदराबाद के लालगुड़ा क्षेत्र में जब सतीश यादव काम के बाद अपने घर लौट रहे थे तो...

 

दो लाख रुपये की नोटों की गड्डी को बैग में लेकर पहुंच गया पुलिस स्टेशन, आखिर क्या थी वजह?

Hyderabad Man Returns Bag With Rs 2 Lakh: हमारे समाज में यह बहुत कम होता है कि कोई व्यक्ति सड़क पर एक ऐसा बैग पाए, जिसमें लाखों रुपये हों, लेकिन यह घटना इस बात का प्रतीक है कि ईमानदारी और जिम्मेदारी का क्या मतलब होता है. यह प्रेरणादायक कहानी है सतीश यादव की, जिन्होंने एक अनोखी घटना में अपनी ईमानदारी और समाज के प्रति जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. 18 नवंबर को हैदराबाद के लालगुड़ा क्षेत्र में जब सतीश यादव काम के बाद अपने घर लौट रहे थे, तो उन्हें अचानक सड़क पर एक बैग पड़ा हुआ मिला. यह बैग एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिरा था, जिसका सवार मौके से जा चुका था.

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश

कैश लेकर पुलिस के पास चला गया लड़का

बैग को देखकर सतीश ने तुरंत आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन बाइक सवार का कोई पता नहीं चला. जब सतीश ने बैग खोला, तो उसमें लगभग दो लाख रुपये नकद पड़े हुए थे. एकाएक इतनी बड़ी रकम देखकर वह थोड़े डर गए थे, क्योंकि यह एक सामान्य बात नहीं थी, लेकिन उन्होंने लालच में आकर पैसे को नहीं रखा और सही कदम उठाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज

बैग को पहुंचाया लालगुड़ा पुलिस स्टेशन

सतीश ने बिना देर किए वह बैग तत्काल लालगुड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचाया. पुलिस स्टेशन में पहुंचने पर सतीश को उनकी ईमानदारी के लिए सराहा गया. पुलिस अधिकारियों ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में ईमानदारी और जिम्मेदारी का मजबूत संदेश भेजते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सतीश की पहल यह दर्शाती है कि सही रास्ता अपनाने और ईमानदार रहने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

Trending news