शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवा दी ऐसी 'अक्खड़' चीज, पढ़कर मेहमानों के होश हुए फाख्ता
Advertisement
trendingNow12550748

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवा दी ऐसी 'अक्खड़' चीज, पढ़कर मेहमानों के होश हुए फाख्ता

Wedding Card: शादी का समय है और इस दौरान इंटरनेट पर शादी से जुड़ी चीजें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. दूल्हा-दुल्हन के वीडियो देखना लोगों को पसंद आता है और कभी-कभी तो शादी में आए मेहमानों की कुछ अजीबोगरीब हरकतें सोशल मीडिया का हिस्सा बन जाती हैं.

 

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवा दी ऐसी 'अक्खड़' चीज, पढ़कर मेहमानों के होश हुए फाख्ता

Wedding Card: शादी का समय है और इस दौरान इंटरनेट पर शादी से जुड़ी चीजें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. दूल्हा-दुल्हन के वीडियो देखना लोगों को पसंद आता है और कभी-कभी तो शादी में आए मेहमानों की कुछ अजीबोगरीब हरकतें सोशल मीडिया का हिस्सा बन जाती हैं. एक शादी का कार्ड इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है. वायरल होने वाले शादी का कार्ड की वजह यह है कि इसे हरियाणवी बोली में छपवाया गया है. जो लोग हरियाणवी नहीं समझते, उनके लिए यह कार्ड पढ़ना थोड़ा उलझन भरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Video: हॉस्पिटल के बेड पर पड़ा था 85 साल का बॉयफ्रेंड, इंफ्लुएंसर वहीं पर करने लगी डांस

फेसबुक पर शादी का कार्ड हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड अक्सर वायरल होते रहते हैं, जो पढ़ने में मजेदार और चौंकाने वाले होते हैं. यह कार्ड भी कुछ ऐसा ही है, जिसे फेसबुक पेज 'नाजिया खान' पर शेयर किया गया. कार्ड में शादी की जानकारी को "ब्याह का हाल-चाल" के रूप में लिखा गया है, और "लुगाई नाचण का टैम" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो शायद लेडीज संगीत के लिए लिखा गया हो. यह पढ़कर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि आखिर ये कुछ नया सिस्टम चला है.

देखें वीडियो-

हरियाणवी भाषा में लिखा शादी का कार्ड

इस कार्ड में "रोटी खावण का टैम" लिखा है, जिसका मतलब लंच का समय. वहीं बात करें बारात की तो हरियाणवी में इसे "घौड़ी पै बैठण का टैम" लिखा है. यह शादी का कार्ड पानीपत के देशवाल परिवार द्वारा छपवाया गया है, जिनकी शादी बीते महीने 26 नवंबर को हुई थी. कार्ड की शुरुआत में हरियाणवी में एक दिलचस्प संदेश लिखा है: "बड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या।" (बेहद ही दिल से आपको आंमत्रित कर रहे हैं. सारे काम छोड़कर आपको आना होता. समय निकाल लीजिए. हम आपके लिए इंतजार से द्वार पर खड़े रहेंगे.)

यह भी पढ़ें: दूसरे की बाहों में लिपटकर सो रही पत्नी को पति ने देखा तो उड़े होश, कुल्हाड़ी से काटकर दोनों को उतारा मौत के घाट

पोस्ट पर लोगों ने दिए रिएक्शन

इस पोस्ट पर सैंकड़ों लाइक्स मिले, जबकि कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी, जिसे पढ़कर सभी हैरान हैं. कुछ लोगों ने इसे हरियाणवी बोली का सही उदाहरण कहा तो कुछ ने टिप्पणी की कि अब ऐसे कार्ड छपवाना नॉर्मल सी बात हो गई है. एक यूजर ने मजाक करते हुए पूछा, "हल्दी पीसण का टेम कुण लिखेगा?" (हल्दी पीसने का टाइम कौन लिखेगा?) बहुत से लोगों को इस शादी के कार्ड का आइडिया बेहद ही पसंद आया. लोग ऐसे वायरल शादी के कार्ड को देखना पसंद भी करते हैं जो क्रिएटिव है.

Trending news