Trending Photos
McDonald's Delivery Boys Helmet Fight In London: ऐसा लगता है कि डिलीवरी ड्राइवर बनना कोई आसान काम नहीं है. आप पर अन्य किसी सहकर्मी से बेहतर प्रदर्शन करने का लगातार दबाव होता है. इतना ही नहीं, आप डिलीवरी से कितना कमाते हैं यह भी बेहद मायने रखता है. रोजाना डिलीवरी एजेंट बनकर लोगों के घर खाना पहुंचाना बेहद ही कठिन टास्क है, क्योंकि उन्हें न सिर्फ मौसम बल्कि ट्रैफिक से भी निपटना होता है और कभी-कभी तो कस्टमर्स से भी बहस हो जाती है. ऐसे में कूल रह पाना बेहद ही मुश्किल का काम है. हालांकि, इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
लंदन के मैकडॉनल्ड्स के बाहर हुई जमकर मारपीट
13 जुलाई को लंदन में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's in London) के बाहर एक घटना में डिलीवरी ड्राइवरों का एक समूह आपस में भिड़ गया. टेकअवे ऑर्डर में डिलीवरी ड्राइवरों को कई बार स्कैम से होकर गुजरना पड़ता है. मैकडॉनल्ड्स के बाहर कुछ ऐसा ही देखना पड़ा. डिलीवरी ड्राइवरों का एक बड़ा ग्रुप सचमुच मैकडॉनल्ड्स के बाहर मारपीट करने लगा, जबकि ग्राहक अंदर से हैरान थे. उन्होंने सिर्फ एक-दूसरे को लात ही नहीं मारी, उन्होंने एक-दूसरे के सिर पर हेलमेट से भी हमला किया.
पुलिस ने जैसे ही वीडियो देखा तो शुरू की जांच
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह लड़ाई एक संभावित स्कैम की वजह से हो सकती है. इस स्कैम में स्पष्ट रूप से एक आउटलेट के पास 'स्पूफ लोकेशन' बनाने के लिए ड्राइवरों को जीपीएस पर अपना स्थान बदलना शामिल है. स्थान तय करता है कि ग्राहकों के ऑर्डर्स को कैसे डिवाइड किया जाता है, जो वास्तव में स्कैम पर चलता है. टुटिंग पुलिस (Tooting Police) ने कुछ ट्वीट करके बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. टुटिंग पुलिस ने कहा, 'अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया लेकिन इसमें शामिल लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. परिस्थितियों की जांच जारी है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर