DDLJ के राज-सिमरन की तरह ट्रेन में अचानक मिले, ये लव स्टोरी है एकदम फिल्मी
Advertisement
trendingNow12606324

DDLJ के राज-सिमरन की तरह ट्रेन में अचानक मिले, ये लव स्टोरी है एकदम फिल्मी

Train Love Story: ट्रेन की वो यात्रा जिसने दो अजनबियों को प्यार में बांध दिया. सोचिए रियल लाइफ में ऐसी कोई लव स्टोरी आपके सामने आ जाए तो आप क्या कहेंगे. एक ऐसी ही कहानी इन दिनों इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में सुर्खियां बटोर रही है.

DDLJ के राज-सिमरन की तरह ट्रेन में अचानक मिले, ये लव स्टोरी है एकदम फिल्मी

Love Like DDLJ: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे DDLJ में राज और सिमरन की ट्रेन में हुई मुलाकात और प्यार की कहानी को कौन भूल सकता है. ट्रेन की वो यात्रा जिसने दो अजनबियों को प्यार में बांध दिया. सोचिए रियल लाइफ में ऐसी कोई लव स्टोरी आपके सामने आ जाए तो आप क्या कहेंगे. एक ऐसी ही कहानी इन दिनों इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में सुर्खियां बटोर रही है. खास बात यह है कि यह कहानी भी 1990 की जब दो अजनबी ट्रेन में मिले, और यह मुलाकात एक खूबसूरत शादी में बदल गई.

दो अजनबियों का सामना
दरअसल, सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1990 की गर्मियों में नीना एंडरसन और उनकी दोस्त लोआ यूरोप घूमने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थीं. उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट से ग्रीस के एथेंस तक की यात्रा का प्लान बनाया. इसी दौरान बेलग्रेड स्टेशन पर ट्रेन बदलते वक्त उनकी मुलाकात तीन युवकों से हुई. वे युवक ट्रेन छूटने से बचने के लिए दौड़ते हुए पहुंचे थे. संयोग ही कहें कि उन्होंने नीना और लोआ के डिब्बे में जगह मांगी.

पहली नजर का जादू
जब नीना की नजर स्कॉटलैंड के डेरेक पर पड़ी तो उन्हें कुछ अलग सा महसूस हुआ. डेरेक की बेबाकी और विनम्रता ने नीना का दिल जीत लिया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ ही घंटों में वे एक-दूसरे के बारे में गहरी बातें करने लगे. उन्होंने अपने सपने, जीवन और भविष्य के बारे में बातें कीं.

रुकी हुई ट्रेन..बढ़ती हुई नजदीकियां
यात्रा के दौरान ट्रेन बेलग्रेड में रुकी रही क्योंकि वहां के कर्मचारी हड़ताल पर थे. यह ट्रेन दो दिनों तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. इस दौरान नीना और डेरेक ने साथ खाना खाया. अपनी कहानियां साझा कीं और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जाना.

बिछड़ने का डर
जब ट्रेन ने आखिरकार बेलग्रेड से चलना शुरू किया और ग्रीस की सीमा पर पहुंची तो सभी यात्रियों को बस में सफर करने का आदेश दिया गया. ग्रीस पहुंचने के बाद नीना और लोआ को अपने दोस्तों से मिलने जाना था. उन्होंने डेरेक और उसके दोस्तों से विदा ली लेकिन दोनों के दिलों में एक खालीपन रह गया.

ग्रीस में फिर हुई मुलाकात
दो दिन बाद जब नीना और लोआ ग्रीस के एजिना द्वीप पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थीं तभी उन्होंने देखा कि डेरेक और उसके साथी उनकी ओर बढ़ रहे हैं. यह देखकर नीना और लोआ चौंक गईं. डेरेक ने बताया कि उन्होंने उन्हें खोजने के लिए एजिना आने का फैसला किया.

प्यार की नई शुरुआत
इसके बाद नीना और डेरेक ने एजिना में साथ समय बिताया. उनका रिश्ता मजबूत होता गया, और यह मुलाकात उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई. दोनों ने शादी की और आज भी उनकी यह फिल्मी कहानी प्यार और भाग्य का एक खूबसूरत उदाहरण बनी हुई है. DDLJ के राज-सिमरन की तरह यह कहानी भी बताती है कि प्यार कब और कहां मिल जाए कहा नहीं जा सक

Trending news