Kya Sasta Kya Mehnga 2024: जूते चप्पल से लेकर सोना-चांदी तक सस्ती, लोगों की हुई बल्ले-बल्ले; क्या-क्या हुआ Budget में?
Advertisement
trendingNow12349178

Kya Sasta Kya Mehnga 2024: जूते चप्पल से लेकर सोना-चांदी तक सस्ती, लोगों की हुई बल्ले-बल्ले; क्या-क्या हुआ Budget में?

Kya Sasta Kya Mehnga: वित्त मंत्री ने बताया कि मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर बीसीडी घटाकर 15 प्रतिशत किया गया. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत किया गया. कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी गई है.

 

Kya Sasta Kya Mehnga 2024: जूते चप्पल से लेकर सोना-चांदी तक सस्ती, लोगों की हुई बल्ले-बल्ले; क्या-क्या हुआ Budget में?

Budget Costlier And Cheaper: बजट में सबसे अहम जानकारी अगर कोई होती है तो वह है क्या सस्ता होने जा रहा और क्या महंगा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सस्ती होने वाली चीजों का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया सोना, चांदी, जूते-चप्पल,  ईवी गाड़ियां, चमड़े का सामान, लीथियम बैट्री, मोबाइल फोन, प्लेटिनम ज्वेलरी जैसी चीजें सस्ती हो गई हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर बीसीडी घटाकर 15 प्रतिशत किया गया. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत किया गया. कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी गई है.

वित्त मंत्री ने सौर पैनलों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची का विस्तार करने का भी प्रस्ताव रखा. इतना ही नहीं, चमड़े का सामान सस्ते होने पर जूते-चप्पल भी सस्ती हो जाएंगी. 

Kya Sasta Kya Mehnga: Budget 2024

सस्ता-

  • सोना
  • चांदी
  • जूते-चप्पल
  • ईवी गाड़ियां
  • चमड़े का सामान
  • लीथियम बैट्री
  • मोबाइल फोन
  • प्लेटिनम ज्वेलरी

आपको बता दें कि इस बजट में सबसे पहले वित्त मंत्री ने रोजगार और युवाओं के लिए ऐलान किया. वित्त मंत्री ने युवाओं और रोजगार पर फोकस करते हुए बजट में बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने रोजगार और  कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ के बजट का आवंटन किया है,  सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव की 3 स्कीम की घोषणा की.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के शुरुआत में ही कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की मदद करेगी. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में 3 कर्मचारी लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम की घोषणा की. यह स्कीम  ईपीएफओ लिंक्ड स्कीम होगा, जिसका मकसद फर्स्ट टाइम इंप्लाय के लिए होगा.

Trending news