SBI Passbook Argentina: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची मेसी की अर्जेंटीना तो इंटरनेट पर भयंकर वायरल हुई एसबीआई पासबुक
Advertisement

SBI Passbook Argentina: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची मेसी की अर्जेंटीना तो इंटरनेट पर भयंकर वायरल हुई एसबीआई पासबुक

Argentina Vs France: जैसे ही लियोनल मेसी की टीम ने क्रोएशिया को मात देकर फाइनल में एंट्री मारी, वैसे ही यह फोटो ट्रेंड होना शुरू हो गई. भारत में मेसी के लाखों फैन्स हैं और वह जमकर एसबीआई की पासबुक पर मोहब्बत लुटा रहे हैं. 

SBI Passbook Argentina: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची मेसी की अर्जेंटीना तो इंटरनेट पर भयंकर वायरल हुई एसबीआई पासबुक

FIFA World Cup 2022: सोशल मीडिया मजेदार चीजों से भरा पड़ा है. इस बार फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप का खुमार हर ओर छाया हुआ है. रविवार को फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना का मुकाबला होना है. लेकिन इनके मैच से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की पासबुक ट्रेंड हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एसबीआई का इन दोनों के मैच से क्या लेना-देना है. आइए आपको बताते हैं. दरअसल अर्जेंटीना की जर्सी का रंग बिल्कुल एसबीआई की पासबुक जैसा है. जैसे ही लियोनल मेसी की टीम ने क्रोएशिया को मात देकर फाइनल में एंट्री मारी, वैसे ही यह फोटो ट्रेंड होना शुरू हो गई. भारत में मेसी के लाखों फैन्स हैं और वह जमकर एसबीआई की पासबुक पर मोहब्बत लुटा रहे हैं. 

यूजर्स ने इंटरनेट पर एसबीआई पासबुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें अर्जेंटीना और फ्रांस के मुकाबले की खुशी से जोड़ दिया है. वे उम्मीद जता रहे हैं कि अर्जेंटीना तीसरी बार खिताब अपने नाम करेगा. 

देखें यूजर्स के फनी रिएक्शन्स

35 साल के मेसी को पेले, मैराडोना जैसे महानतम और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह खेल को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.उनके शानदार करियर में सिर्फ एक ही ट्रॉफी नहीं है, वो है वर्ल्ड कप जीतना. 2014 के फाइनल में जर्मनी से मेसी की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले अर्जेंटीना 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुका है. 

अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि वह अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब दिलाएं. इतना ही नहीं अर्जेंटीना की कट्टर प्रतिद्वंदी ब्राजील की टीम भी मेसी की टीम को सपोर्ट कर रही है. इससे पहले फ्रांस ने मोरक्को को सेमीफाइनल में मात दी थी. इसके बाद फ्रांस के कई इलाकों और ब्रसेल्स में इन दोनों देशों के फैंस के बीच झड़प हुई थी. मोरक्को फैंस ने पुलिस पर पटाखे भी फेंके थे और आगजनी की थी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news