Mahindra: महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी से पहले शेयर किया ऐसा वीडियो, लाखों लोगों का जीता दिल
Advertisement
trendingNow11325864

Mahindra: महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी से पहले शेयर किया ऐसा वीडियो, लाखों लोगों का जीता दिल

Ganesh Chaturthi: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव (Active) रहते हैं. महिंद्रा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस और गणपति बप्पा के भक्तों (Devotees) के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. 

Mahindra: महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी से पहले शेयर किया ऐसा वीडियो, लाखों लोगों का जीता दिल

Social Media Viral: आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को अपना फैन बनाया है. बहुत से लोगों को इनके द्वारा शेयर किया गया कंटेंट काफी पसंद आता है. इस बार भी महिंद्रा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर भगवान गणेश के भक्त काफी खुश नजर आए. वैसे तो हमेशा ही आनंद महिंद्रा को टैलेंटेड लोगों की सराहना और मदद करते देखा जाता है. लेकिन इस बच्चे का टैलेंट देख आप भी बच्चे को सल्यूट करेंगे. 

खुश कर देगा वीडियो

इस वीडियो में एक छोटे से लड़के को गणपति (Ganpati) की मूर्ती को तराशते हुए देखा जा सकता है. इस लड़के के हाथ के जादू से आनंद महिंद्रा तक इंप्रेस (Impress) नजर आए. कैप्शन में भी महिंद्रा ने लड़के की खूब तारीफ की. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...

बच्चे का टैलेंट तारीफ के काबिल

वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने कहा कि इसके हाथ एक महान मूर्तिकार (Sculptor) की तरह से चलते हैं. मुझे आश्चर्य है कि क्या इसके जैसे बच्चों को वैसा प्रशिक्षण मिलता है, जिसके ये हकदार हैं या इन्हें अपनी प्रतिभा (Art) को छोड़ना होगा? महिंद्रा के उठाए गए इस सवाल पर लोग खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए. हालांकि सभी बच्चे के टैलेंट (Talent) के तारीफ के पुल भी बांधते दिखाई दिए.

वायरल हुआ वीडियो 

इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों लोग (Social Media Users) वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते दिखाई दिए. कुछ लोग हैरान दिखाई दिए तो कुछ को गर्व (Proud) महसूस हुआ. भारतीयों में हमेशा ही गणेश चतुर्थी के लिए अच्छा खासा उत्साह देखने को मिलता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news