सुशांत केस: शरद पवार का शर्मनाक बयान,'खुदकुशी करने वाले पर इतनी चर्चा क्यों'
Advertisement
trendingNow1727649

सुशांत केस: शरद पवार का शर्मनाक बयान,'खुदकुशी करने वाले पर इतनी चर्चा क्यों'

सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या पर महाराष्ट्र सरकार के अहम सदस्य शरद पवार ने विवादित बयान दिया है.

 

सुशांत केस: शरद पवार का शर्मनाक बयान,'खुदकुशी करने वाले पर इतनी चर्चा क्यों'

मुंबई: पूरे देश को इस समय इस बात की फिक्र है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को इससे सबसे अधिक परेशानी हो रही है. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इससे महाराष्ट्र की उद्धव सरकार बहुत खफा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर शर्मनाक बयान दिया है.

खुदकुशी करने वाले पर इतनी चर्चा क्यों- शरद पवार

शरद पवार ने सुशांत केस पर शर्मनाक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो खुदकुशी कर मरता है, लेकिन उस पर इतनी चर्चा क्यों की जा रही है. उन्होंने मुंबई पुलिस पर भरोसा करते हुए कहा कि मैंने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को पिछले 50 वर्षों से देखा है और उन पर विश्वास किया है. मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा जो उन पर आरोप लगा रहे हैं.

क्लिक करें- बेंगलुरू दंगे: कर्नाटक सरकार करेगी दंगाइयों से वसूली, अब तक तीन की मौत 60 पुलिसवाले घायल

पार्थ पवार ने की है सीबीआई जांच की मांग

आपको बता दें कि सुशांत केस में उनके भतीजे के पोते पार्थ पवार ने सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर शरद पवार ने कहा कि हम पार्थ पवार की मांग को महत्व नहीं देते हैं. हमारे पोते (भतीजे के बेटे) ने जो कुछ भी कहा है हम उसे तनिक भी महत्व नहीं देते हैं. वह अभी अपरिपक्व हैं. मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमें महाराष्ट्र पुलिस पर 100 फीसदी भरोसा है.

क्लिक करें- रूस ने कोरोना की सफल वैक्सीन बनाने का किया दावा, WHO ने की ये टिप्पणी

गौरतलब है कि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को दावा किया था कि राजपूत की मौत के मामले में दबाव का खेल खेला जा रहा है और महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

Trending news