खबर मिली है कि राहुल-सचिन मुलाकात के बाद सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है. कांग्रेस का वरिष्ठ अमला या ऐसा कहें कि पारिवारिक अमला अब मिलकर पूरी तरह एकजुट होकर राजस्थान में आए भूचाल को थामने की कोशिश में लगा है.
Trending Photos
नई दिल्लीः राजस्थान में चल रहा सियासी नाटक सोमवार शाम को यहां तक पहुंचा था कि सचिन पायलट ने राहुल व प्रियंका से मुलाकात की है. कांग्रेस को इस बात की तसल्ली है कि पायलट पार्टी में लौट आएंगे और अब बात जाकर अटकी थी कि सीएम गहलोत को कौन मनाए. तो गतांक से आगे यह है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत से बात की है.
कांग्रेस परिवार मामला सुलझाने में जुटा
जानकारी के मुताबिक, खबर मिली है कि राहुल-सचिन मुलाकात के बाद सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है. कांग्रेस का वरिष्ठ अमला या ऐसा कहें कि पारिवारिक अमला अब मिलकर पूरी तरह एकजुट होकर राजस्थान में आए भूचाल को थामने की कोशिश में लगा है.
Congress Interim President Sonia Gandhi spoke to Rajasthan CM Ashok Gehlot earlier today: Sources #RajasthanPoliticalCrisis
(file pics) pic.twitter.com/INvhYqgvor— ANI (@ANI) August 10, 2020
पायलट के तेवर हुए नर्म
फिलहाल इस मिलजुल कर बीड़ा उठाने की जहमत का असर यह हुआ है कि अभी तक बागी और गर्म तेवर साधे हुए पायलट अब थोड़े ठंडे पड़े हैं. उन्होंने नर्म रुख अख्तियार कर लिया है. सोमवार को वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले जिसके बाद राहुल गांधी ने उनकी शिकायतों के समाधान का वाद किया.
सुलह की कोशिश तेज
दूसरी तरफ यह भी खबर है कि सचिन पायलट समर्थक नेता भंवर लाल शर्मा ने भी सोमवार को सीएम अशोक गहलोत से बात की है. इस मुलाकात को भी सुलहनामे का ही दस्तावेज कहा जा रहा है, क्योंकि कल तक सीएम गहलोत के खेमे से एक ही आवाज आ रही थी बागियों पर कार्रवाई हो. लिहाजा भंवर लाल का मिलने जाना संकेत देता है कि सियासी संकट अब आखिरी दौर में ही है.
सचिन पायलट ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, देखें आगे क्या होता है
क्या गांधी खानदान से छुटकारा पाना चाहते हैं कांग्रेसी?