कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित, साधु-संत और स्थानीय निवासियों ने बुधवार 28 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. इस पूरे दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गंगोत्री धाम में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.
Trending Photos
गंगोत्री धामः पहाड़ पर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इसकी बढ़ती दर को देखते हुए गंगोत्री धाम समिति ने अहम निर्णय लिया है. कोरोना संकट के कारण इस बार बड़ी मुश्किल से ही चारधाम के कपाट खुल सके हैं, लेकिन बार-बार इस पर कोरोना का साया पड़ रहा है. संक्रमण को देखते हुए गंगोत्री धाम को 15 अगस्त तक लॉकडाउन में रखने का फैसला लिया गया है.
बाहरी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश पर रोक
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित, साधु-संत और स्थानीय निवासियों ने बुधवार 28 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. इस पूरे दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को गंगोत्री धाम में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.
Uttarakhand:Gangotri Temple to remain closed till 15th August for devotees, due to COVID19 pandemic situation.
We've decided to keep Gangotri Dham & adjoining areas completely closed & entry for devotees will be blocked 2kms away, says Suresh Semwal, Pres, Gangotri Temple Samiti pic.twitter.com/71gjaaWnrg
— ANI (@ANI) July 29, 2020
जिलाधिकारी को भेजा पत्र
गंगोत्री मंदिर समिति ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को भी इस संबंध में सूचित करते हुए पत्र भेजा है. जिलाधिकारी का कहना है कि गंगोत्री मंदिर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधीन है, ऐसे में तीर्थ पुरोहितों की ओर से आए पत्र के संबंध में उपजिलाधिकारी को उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा देवस्थानम बोर्ड के सीईओ के निर्देशों के क्रम में कदम उठाने को भी कहा गया है.
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा उत्तरकाशी समेत देशभर में कोरोना संक्रमण फैलने पर चिंता जताई है. लॉकडाउन की स्थिति में मंदिर में होने वाली दैनिक पूजा में भी सीमित संख्या में पुरोहित शामिल होंगे.
धर्मगुरु मोरारी बापू ने की घोषणा, मंदिर निर्माण में देंगें 5 करोड़ का सहयोग
अब कोई किसी भी राज्य से जा सकता है चारधाम, लेकिन नियम व शर्तें लागू