दिल्ली में लॉकडाउन से छूट मिलना मुश्किल, सभी जिले रेड जोन में शामिल
Advertisement
trendingNow1675527

दिल्ली में लॉकडाउन से छूट मिलना मुश्किल, सभी जिले रेड जोन में शामिल

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में हल्की छूट की उम्मीद कई लोग कर रहे हैं लेकिन यहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ऐसे में छूट मिल पाना संभव नहीं है.

दिल्ली में लॉकडाउन से छूट मिलना मुश्किल, सभी जिले रेड जोन में शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और आगे बढ़ा दिया है. हालांकि इसमें उन जिलों को छूट दी जाएगी जो ग्रीन जोन में आते हैं. सबसे अहम तथ्य ये है कि दिल्ली में कोई जिला ग्रीन जोन में नहीं आता है सभी रेड जोन में शामिल हैं. इस वजह से दिल्ली में फिलहाल कोई बड़ी ढील मिल पाना संभव नहीं है.

सभी 11 जिलों में छूट मिलना असंभव

देश की राजधानी में सभी 11 जिलों में अब तक कुल 98 हॉटस्पॉट हैं. यहां पर सबसे ज्यादा मामले निकलकर सामने आए हैं. आपको बता दें कि ग्रीन जोन और ऑरेज जोन में शामिल जिलों कड़ी हिदायत के साथ राहत प्रदान की गई है, लेकिन रेड जोन में कोई राहत नहीं मिली है. इस लिहाज से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल को कोई राहत नहीं मिली है.

क्या है रेड जोन का अर्थ

रेड जोन का मतलब है कोरोना वयारस के खतरे वाले इलाके. इस जोन में वो इलाके आते हैं, जहां कई लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे इलाके जिनकी वजह से संक्रमण की संख्या बढ़ने की आशंका हो, वो सभी इलाके रेड जोन में आते हैं. रेड जोन में शामिल सभी इलाकों के लोगों पर पूरी तरह से पाबंदी है. रेज जोन में आने वाले लोगों को घरों से निकलने तक की छूट नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- कोटा रेलवे स्टेशन की अनोखी तस्वीर: स्पेशल ट्रेन से छात्रों की घर वापसी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर करीब 2300 टेस्ट हो रहे हैं. दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मांगकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3738 हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना से अभी तक 61 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के 1167 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं.

Trending news