कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में भारत के कदम से कदम मिलाकर चलने के बजाय कुछ तथाकथित मानवाधिकार के ठेकेदार अपनी दुकान चमकाने के लिए दंगा भड़काने वाली बयानबाजी कर रहे हैं. इसमें सबसे शीर्ष पर अरुंधति रॉय का नाम है...
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है. लेकिन, इस मुश्किल वक्त में भी कुछ तथाकथित ठेकेदारों ने फिजूल का राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है. एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने ओछी करतूत को अंजाम दिया है.
कोरोना महामारी पर एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने बेहद भड़काऊ बयान दिया है. अरुंधति रॉय ने कहा कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ कोरोना महामारी का फायदा उठाया जा रहा है. कोरोना के बहाने मुसलमानों का दमन किया जा रहा है.
अरुंधति रॉय ने ये भी कहा कि भारत के हालात मुस्लिमों के जनसंहार की ओर बढ़ रहे हैं. कोरोना का इस्तेमाल हिंदू-मुस्लिमों को भड़काने के लिए किया जा रहा है. रॉय ने इतना तक आरोप लगा दिया कि RSS की विचारधारा ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कई सालों से हिंसा हो रही है. मुस्लिमों की कभी लिंचिंग होती है कभी कुछ होता है. मुस्लिमों के खिलाफ जब भी हिंसा होती है तो प्रधानमंत्री मोदी चुप रहते हैं.
बीजेपी का अरुंधति रॉय के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी ने बयान को राष्ट्र द्रोह बताया और कहा- अरुंधति रॉय पर केस दर्ज होना चाहिए.
भाजपा नेता प्रो. राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "अरुंधती राय का बयान (जो विदेशी टेलीविजन को साक्षात्कार में दिया है) कि भारतीय राज्य कोरोना के बहाने मुसलमानों का नरसंहार कराने की योजना में है सीधा राष्ट्र द्रोह है और मुकदमा होना चाहिए."
अरुंधती राय का बयान (जो विदेशी टेलीविजन को साक्षात्कार में दिया है) किं भारतीय राज्य कोरोना के बहाने मुसलमानों का नरसंहार कराने की योजना में है सीधा राष्ट्र द्रोह है और मुकदमा होना चाहिए ( Arundhati Ray ' s statement Indian state plans genocide of Muslims is a sedition)
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) April 19, 2020
अरुंधति रॉय ने अपनी भड़काऊ बयानबाजी की आड़ में मीडिया को भी खींचने की कोशिश की और कहा कि मुख्यधारा की मीडिया भी नफरत को बढ़ावा दे रही है. देश में रहकर उन्होंने देश के खिलाफ बोलते हुए ये तक कह दिया कि दुनिया ने और दुनिया के नेताओं ने भारत के हालात पर आंखे बंद कर ली हैं.
इसे भी पढ़ें: आ रहा है कोरोना की बिलकुल सही पहचान करने वाला टेस्ट
ऐसे हालात में जब पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से जूझ रही है. भारत मजबूती स्थिति में खड़ा है, देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के बजाय कुछ लोग सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करके माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: करतारपुर गुरुद्वारे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, मामूली आंधी में टूटे चार गुंबद
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशियों ने जनाजे में उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां