Advertisement
trendingPhotos2517593
photoDetails1hindi

वो सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, बनाने में लगे थे 10 साल, कंगाल हो गए थे मेकर्स, 2 टॉप एक्टर्स की पॉपुलैरिटी भी पड़ गई थी कम; सब हो गया था खाक

2004 Biggest Disaster Film: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनसे उम्मीद तो काफी होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही ऐसी धड़ाम होती हैं कि फिल्म का हाल देख सितारों के भी आंसू निकल जाते हैं. आज हम आपको उस बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने रिलीज होते ही दम तोड़ दिया था. फिल्म में उस वक्त के दो दिग्गज सितारे थे. लेकिन फिल्म को डूबने से बचाने के लिए इन दोनों की पॉपुलैरिटी भी कम पड़ गई थी. जानिए ये फिल्म कौन सी थी और इसमें कौन से स्टार्स थे.

कौन सी है मूवी?

1/6
कौन सी है मूवी?

ये फिल्म थी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं'. ये साल 2004 में थिएटर में रिजीज हुई थी. इसमें उस वक्त के जबरदस्त सितारे श्रीदेवी और अक्षय कुमार की जोड़ी एक साथ पर्दे पर उतरी थी. इन दोनों को भी काफी उम्मीदें थी लेकिन जल्द ही सब कुछ खाक हो गया.

 

लगे थे 10 साल

2/6
लगे थे 10 साल

ये फिल्म साल 2004 की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई. हालांकि उस वक्त फिल्म फ्लॉप होने की कई वजह भी सामने आईं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म को बनने में 10 साल का वक्त लग गया था. ये 1994 में बनना शुरू हुई थी और 2 जुलाई, 2004 में पूरी हुई. 

मेकर्स हो गए थे कंगाल

3/6
मेकर्स हो गए थे कंगाल

इस फिल्म का जिक्र अक्षय कुमार ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी किया था. एक्टर ने कहा था कि फिल्म आधी से ज्यादा शूटिंग हो गई थी लेकिन बजट की वजह से बीच में शूटिंग रोकनी पड़ी. इसके बाद तमाम दिक्कतों के बाद इस फिल्म को जैसे तैसे पूरा किया गया. 

क्लाइमेक्स की पिटी थी रेढ़

4/6
क्लाइमेक्स की पिटी थी रेढ़

खास बात है कि इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी शूट नहीं हुआ था. अक्षय और श्रीदेवी के डांसिंग के कुछ पोस्टर्स इस्तेमाल किए थे. इसे ऐसे दिखाया गया था कि ये दोनों एक दूसरे से बदला ले रहे हैं. 

 

बनीं सबसे बड़ी डिजास्टर

5/6
बनीं सबसे बड़ी डिजास्टर

'मेरी बीवी का जवाब नहीं' मूवी में खिलाड़ी कुमार और श्रीदेवी के अलावा गुलशन ग्रोवर, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और कई सितारे थे. फिल्म को एम एम इकबाल ने प्रोड्यूस किया था. वहीं डिस्ट्रीब्यूशन इकबाल प्रोडक्शंस और जे के क्रिएशंस ने किया था. 

रो पड़े थे मेकर्स

6/6
रो पड़े थे मेकर्स

म्यूजिक की बात करें तो वो लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने किया था.सिनेमेटोग्राफर एस गोपाला रेड्डी थे. यूसुफ शेख ने एडिंटिंग का जिम्मा संभाला था. ये फिल्म 1992 में आई तेलुगू फिल्म Mondi Mogudu Penki Pellam का रीमेक थी. इस फिल्म का बजट करीबन  2.25 करोड़ था. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 39,00,000 था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़