NPS पर पीएफआरडीए चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा-गारंटीड रिटर्न पर जल्‍द म‍िलेगी मंजूरी
Advertisement

NPS पर पीएफआरडीए चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा-गारंटीड रिटर्न पर जल्‍द म‍िलेगी मंजूरी

PFRDA Latest News: पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी

NPS पर पीएफआरडीए चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा-गारंटीड रिटर्न पर जल्‍द म‍िलेगी मंजूरी

PFRDA: अगर आपने भी एनपीएस अकाउंट (NPS Account) खुलवा रखा है तो इस खबर से आपका अपडेट रहना बहुत जरूरी है. पेंशन नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण चालू वित्त वर्ष में उसकी प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति करीब 9 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी.

1.5 लाख करोड़ रुपये का कोष बढ़ा
रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य भू-राजनीतिक चुनौतियों से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हमें चालू वित्त वर्ष में अपने प्रबंधन वाली परिसंपत्ति का आकार 9 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.' उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक 1.5 लाख करोड़ रुपये का कोष बढ़ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में महज 1.3 लाख करोड़ रुपये का कोष बढ़ा था. दूसरी तरफ मिनिमम गारंटीड नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटर्न स्कीम को जल्द मंजूरी मिल सकती है.

इस मामले में PFRDA बोर्ड से 7 से 10 दिन में मंजूरी की संभावना है. आने वाले चार महीनों में मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम लॉन्च हो सकती है. पीएफआरडीए चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने सहयोगी चैनल जी बिजनेस से बातचीत में कहा क‍ि मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम से पूरा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा. इस स्कीक के ल‍िए 10 फंड मैनेजर का चुनाव हुआ है. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम में 50 साल से कम उम्र वाले ही हिस्सा ले सकेंगे. (Input : PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news