Share Market Tips: 1350 करोड़ का ऑर्डर म‍िलते ही दलाल स्‍ट्रीट पर दहाड़ा यह शेयर, आपने खरीदा या नहीं?
Advertisement
trendingNow11483890

Share Market Tips: 1350 करोड़ का ऑर्डर म‍िलते ही दलाल स्‍ट्रीट पर दहाड़ा यह शेयर, आपने खरीदा या नहीं?

Stock Market: इस समय स्‍टॉक मार्केट र‍िकॉर्ड लेवल से करीब 900 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. मंगलवार को हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में तजी का रुख कायम है. 

Share Market Tips: 1350 करोड़ का ऑर्डर म‍िलते ही दलाल स्‍ट्रीट पर दहाड़ा यह शेयर, आपने खरीदा या नहीं?

KEC International Share Price: भारतीय शेयर बाजार ने कुछ समय पहले ही र‍िकॉर्ड हाई बनाया है. हालांक‍ि इस समय स्‍टॉक मार्केट र‍िकॉर्ड लेवल से करीब 900 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. मंगलवार को हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में तजी का रुख कायम है. इस बीच आरपीजी ग्रुप (RPG Group) की कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International Ltd.) को बड़ा ऑर्डर म‍िला है. इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है. अलग-अलग कारोबार में कंपनी को करीब 1349 करोड़ रुपये का ऑर्डर म‍िला है.

52 हफ्ते का हाई लेवल 549 रुपये
ऑर्डर म‍िलने की खबर आने के साथ ही स्‍टॉक में तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबारी सत्र में इस शेयर ने 501 रुपये का र‍िकॉर्ड हाई बनाया. मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इस शेयर को 4.65 प्रत‍िशत (22 रुपये) की तेजी के साथ 489.85 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले सत्र में यह 468.10 पर बंद हुआ था. हालांक‍ि मंगलवार सुबह शेयर 496 रुपये के स्‍तर पर ओपन हुआ था. स्‍टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 549 रुपये है.

5 द‍िन में जबरदस्‍त तेजी
केईसी इंटरनेशनल के प‍िछले पांच द‍िन के कारोबार पर नजर डालें तो यह 14 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ चुका है. एक महीने पहले इसमें न‍िवेश करने वाला करीब 20 प्रत‍िशत के फायदे में है. इस शेयर का 52 वीक का लो 345 रुपये है.

क्‍या ऑर्डर म‍िला?
कंपनी को म‍िड‍िल ईस्‍ट, अमेर‍िका और सार्क में व‍िभ‍िन्‍न प्रोजेक्‍ट से जुड़े ऑर्डर म‍िले हैं. इसमें भारत का एचवीडीसी प्रोजेक्‍ट भी शाम‍िल है. इसके अलावा अमेर‍िका को टॉवर सप्‍लाई करना, डाटा सेंटर और केबल का ऑर्डर भी शाम‍िल है. इन सभी ऑर्डर की कुल कीमत 1349 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news