Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: SBI समेत इन 5 शेयर में पैसा लगाने से होगा फायदा! इंट्रा डे के ल‍िए एक्‍सपर्ट ने दी सलाह

Share Market Tips: देश के प्रमुख शेयर बाजार में प‍िछले चार द‍िन से चली आ रही ग‍िरावट गुरुवार को थम गई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 160 अंक की तेजी के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 48.85 अंक चढ़कर 18,609.35 अंक पर बंद हुआ.

1/6

इस दौरान एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोस‍िस, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे. सन फार्मा सबसे ज्‍यादा 3.57 प्रतिशत नीचे आ गया. पावरग्रिड, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, विप्रो, कोटक बैंक और बाजाज फाइनेंस भी ग‍िरकर बंद हुए.

2/6

शेयर इंड‍िया के वीपी और र‍िसर्च हेड रव‍ि स‍िंह ने शुक्रवारी के ल‍िए केनरा बैंक के शेर पर दांव लगाने की सलाह दी है. केनरा बैंक के शेयर का टारगेट 340 रुपये और स्‍टॉप लॉस 320 रुपये रखा जा सकता है. यह शेयर गुरुवार को 3 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ 324.50 रुपये पर बंद हुआ था.

3/6

इसी तरह रव‍ि स‍िंह ने एनएमडीसी ल‍िम‍िटेड (NMDC) के शेयर को भी बॉय रेट‍िंग की है. गुरुवार को 125.60 रुपये के स्‍तर पर बंद होने वाले इस शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपये और इसका स्‍टॉप लॉस 121 रुपये रखा जा सकता है.

4/6

प्रोफ‍िश‍िएंट इक्‍व‍िटीज प्राइवेट ल‍िम‍िटेड के संस्‍थापक और डायरेक्‍टर मनोज डालम‍िया ने शुक्रवार को एसबीआई के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. गुरुवार को यह शेयर चढ़कर 615 रुपये पर बंद हुआ था. डालम‍िया के अनुसार शेयर का स्‍टॉप लॉस 612.75 रुपये और टारगेट 618 रुपये रखा सकता है.

5/6

मनोज डालम‍िया की सलाह है क‍ि अंबुजा सीमेंट में इनवेस्‍ट करना भी फायदे का सौदा साब‍ित हो सकता है. शुक्रवार के ल‍िए इस शेयर का का टारगेट 595.9 रुपये और स्‍टॉप लॉस 589.5 रुपये रखा जा सकता है.

6/6

टेक्‍न‍िकल र‍िसर्च की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारीख की तरफ से शुक्रवार के ल‍िए कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर के ल‍िए 1030 रुपये का टारगेट सेट क‍िया गया है. इस शेयर का स्‍टॉप लॉस 885 रुपये रखा जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़