Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, निफ्टी 17850 के पार, सेंसेक्स ने भी दिखाया दम

Stock Market Update: बुधवार को शेयर बाजार ने हरे निशान में क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही आज सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स आज 60600 के पार हो गया तो वहीं निफ्टी 17800 के पार हो गया. इसके साथ ही बाजार में आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिली.

1/5

Sensex and Nifty: इस हफ्ते दो दिन लाल निशान में क्लोजिंग देने के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार ने हरे निशान में क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही आज सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स आज 60600 के पार हो गया तो वहीं निफ्टी 17800 के पार हो गया. इसके साथ ही बाजार में आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिली.

2/5

सेंसेक्स की बात की जाए तो सेंसेक्स का पिछला बंद 60,286.04 था. वहीं आज सेंसेक्स ने 60,332.99 के स्तर पर ओपनिंग दी. इसके बाद सेंसेक्स का आज का हाई 60,792.10 रहा. वहीं सेंसेक्स का आज का लो 60,324.92 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 377.75 अंक (0.63%) की तेजी के साथ 60,663.79 पर क्लोजिंग दी.

3/5

वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखी गई. निफ्टी का पिछला बंद 17,721.50 था. इसके बाद निफ्टी 17,750.30 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी ने 17,898.70 का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी का आज का लो 17,744.15 रहा. आखिर में निफ्टी 150.20 अंक (0.85%) की तेजी के साथ 17,871.70 के स्तर पर बंद हुई.

4/5

वहीं जीएसटी परिषद की आगामी बैठक के दौरान टैक्स की संभावित समीक्षा के कारण दिन के दौरान मेटल शेयरों में तेजी रही जबकि सीमेंट शेयरों में भी तेजी रही. रियल्टी शेयरों पर थोड़ा दबाव था क्योंकि बढ़ती ब्याज दर उनके राजस्व के लिए हानिकारक है. इसके साथ ही आज आरबीआई ने रेपो रेट में भी बढ़ोतरी कर दी है.

5/5

आज बाजार में अडानी ग्रुप के कई शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली. अडानी एंटरप्राइजेज में 23 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली तो वहीं अडानी पोर्ट में करीब 9 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर में 5-5 फीसदी का अपर सर्किट देखा गया. वहीं अडानी एनर्जी में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा रहा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़