Advertisement
trendingPhotos1461124
photoDetails1hindi

Multibagger Stocks 2022: इस साल इन 5 शेयर ने क‍िया मालामाल, सबसे ज्‍यादा र‍िटर्न देने वाले स्‍टॉक आपने खरीदे?

Multibagger Share: 2021 के बाद साल 2022 शेयर बाजार के ल‍िए काफी उठा-पटक वाला रहा. यूक्रेन और रूस के बीच हुए युद्ध के दौरान स्‍टॉक मार्केट नीचे आ गया. इसके बाद बाजार में तेजी आई तो आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बाजार फ‍िर ग‍िरने लगा. हालांक‍ि बाजार इस समय र‍िकॉर्ड हाई पर चल रहा है. इस सबके बीच ऐसे कई शेयर हैं, ज‍िन्‍होंने 2022 में न‍िवेशकों को तगड़ा र‍िटर्न द‍िया है.

1/5

अडानी पॉवर (Adani Power) ने साल 2022 में अच्‍छा रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत में इस शेयर का रेट 107 रुपये था. लेक‍िन इस समय यह बढ़कर 330 रुपये पर चल रहा है. यानी इसमें 200 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी आई है. 52 हफ्ते के दौरान शेयर ने 432.80 रुपये का र‍िकॉर्ड हाई टच क‍िया है. इस दौरान शेयर का लो लेवल 93.60 रुपये है.

2/5

अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) के शेयर ने इस साल न‍िवेशकों को मालामाल क‍िया है. साल की शुरुआत में शेयर करीब 1700 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लेक‍िन अब यह तेजी के साथ 3915.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्ते के दौरान शेयर ने 4,098.10 रुपये का र‍िकॉर्ड हाई बनाया है. इस दौरान शेयर का लो लेवल 1,529.55 रुपये है.

3/5

एल्गी इक्विमेंट्स (Elgi Equipments Ltd.) के शेयर ने इस साल में 100 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की है. जनवरी 2022 में यह शेयर 215 रुपये का था. लेक‍िन सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर तेजी के साथ 485 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 248.85 रुपये और हाई लेवल 566.50 रुपये है.

4/5

श्री रेणुका शुगर्स (Sri Renuka Sugar) का शेयर सोमवार को 2 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 59.30 रुपये पर पहुंच गया. साल की शुरुआत में यह शेयर करीब 28 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक साल से भी कम समय में शेयर ने न‍िवेशकों की रकम को दोगुना कर द‍िया है. शेयर के 52 हफ्ते के लो की बात करें तो यह 24.45 रुपये है. वहीं, इसका हाई लेवल 68.70 रुपये है.

5/5

साल की शुरुआत में 382 रुपये पर कारोबार करना वाला दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation Ltd.) का शेयर सोमवार को 816 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो 350.40 रुपये है और हाई 1,061.70 रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़