Gold Price Today: बड़ी ग‍िरावट के बाद सोने में तेजी, ज्‍वैलरी खरीदने वाले ध्‍यान दें; ये रहा 10 ग्राम का रेट
Advertisement
trendingNow11765362

Gold Price Today: बड़ी ग‍िरावट के बाद सोने में तेजी, ज्‍वैलरी खरीदने वाले ध्‍यान दें; ये रहा 10 ग्राम का रेट

Gold Silver Price: मई के पहले हफ्ते में सोना 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांक‍ि अब दोनों कीमती धातुओं के रेट धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं.

Gold Price Today: बड़ी ग‍िरावट के बाद सोने में तेजी, ज्‍वैलरी खरीदने वाले ध्‍यान दें; ये रहा 10 ग्राम का रेट

Gold Price 4th July: सोने और चांदी के दाम र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद प‍िछले द‍िनों इनमें ग‍िरावट आई है. गोल्‍ड र‍िकॉर्ड लेवल से 3500 रुपये तक नीचे गिर गया है. वहीं, चांदी में भी 8000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ज्‍यादा की ग‍िरावट आई है. मई के पहले हफ्ते में सोना 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांक‍ि अब दोनों कीमती धातुओं के रेट धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं. आज के कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखने को म‍िल रही है.

MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 58390 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 141 रुपये चढ़कर 70430 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58277 रुपये और चांदी 70289 रुपये प्रति क‍िलो के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी
सर्राफा बाजार के भाव रोजाना आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. मंगलवार को आईबीजेए की वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 300 रुपये से ज्‍यादा चढ़कर 58428 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखी गई. दूसरी तरफ चांदी में 300 रुपये से भी ज्‍यादा की बढ़त देखी गई और यह 69656 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई. सोमवार को सोना 58122 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69327 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.

मंगलवार के रेट की बात करें तो 23 कैरेट वाला सोना 58194 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 53250 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट वाला 43821 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

Trending news