Dividend Stock: टॉप-10 PSU स्टॉक जिनसे इन्वेस्टर्स को मिला सबसे ज्यादा डिविडेंड, ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement

Dividend Stock: टॉप-10 PSU स्टॉक जिनसे इन्वेस्टर्स को मिला सबसे ज्यादा डिविडेंड, ये रही पूरी लिस्ट

Dividend Stock: स्टॉक मार्केट में कारोबार करने वाली कंपनियों में निवेशक पैसा लगाते हैं, वे अपने पोर्टफोलियो में लाभांश स्टॉक भी शामिल करते हैं. पीएसयू सेक्टर में इन कंपनियों के स्टॉक ने सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया है. 

Dividend Stock: टॉप-10 PSU स्टॉक जिनसे इन्वेस्टर्स को मिला सबसे ज्यादा डिविडेंड, ये रही पूरी लिस्ट

Dividend Stock: भारतीय शेयर मार्केट में कई कंपनी कारोबार करते हैं. पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड की पेशकश करता है. साल भर में बहुत सी कंपनियों ने निवेशकों को यह सुविधा दी है, जिसमें सबसे ज्यादा आगे पीएसयू सेक्टर रहा है.

इस सप्ताह बुधवार को बकरीद है. इस अवसर पर स्टॉक मार्केट क्लोज रहेगा. हम आपको बता रहे हैं कि लास्ट वीक पीएसयू सेक्टर में सबसे ज्यादा लाभांश (Dividend) देने वाले 10 स्टॉक कौन से हैं...

ऑयल इंडिया
कंपनी ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर 19.5 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है. ऑयल इंडिया कंपनी की डिविडेंड यील्ड 8 प्रतिशत है.

बामर लॉरी
बामर लॉरी ने साल भर में प्रति इक्विटी शेयर 30 रुपये का कुल डिविडेंट देना का ऐलान किया है. इसकी डिविडेंड यील्ड  7 प्रतिशत है.

केनरा बैंक
केनरा बैंक ने प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 18.5 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है, जिसका डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी है.

एचपीसीएल
एचपीसीएल ने प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 14 रुपये का डिविडेंड दिया है. एचपीसीएल की  डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत है.

ओएनजीसी
ओएनजीसी ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 14 रुपये का लाभांश दिया है. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 9 प्रतिशत है.

कोल इंडिया
कंपनी ने  साल भर में 23.25 रुपये का लाभांश दिया है. कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड 10 फीसदी से ज्यादा है.

आरईसी
कंपनी ने सालभर की ड्यूरेशन में  निवेशकों को कुल 13.05 रुपये का लाभांश दिया है. आरईसी की डिविडेंड यील्ड लगभग 8 फीसदी  है. 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की डिविडेंड यील्ड 6 तक पहुंच गई है. साल भर की ड्यूरेशन में कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 1.8 रुपये का डिविडेंड दिया है.

पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन
पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन ने पिछले 12 महीनों में निवेशकों को प्रति इक्विटी शेयर 3.5 रुपये का लाभांश दिया है. इसकी डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी हो गई है.

नाल्को
कंपनी ने साल भर की अवधि में निवेशकों को कुल 5 रुपये का लाभांश दिया है. नाल्को की डिविडेंड यील्ड करीब 6 प्रतिशत है. 

Trending news