Gold Price Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने-चांदी में आई गिरावट, आज गिरकर यहां आ गया गोल्ट का रेट
Gold Silver Price: सोना गिरकर 60,000 रुपये के स्तर पर चल रहा है. इस तरह 25 दिन में सोने में सोने के रेट में 1700 रुपये की गिरावट आई है. दूसरी तरफ चांदी 71,000 के लेवल पर है. इस हिसाब से चांदी 6000 रुपये से ज्यादा टूटी है.
Trending Photos
)
Gold Price 1st June: मई के पहले हफ्ते में सोने और चांदी के रिकॉर्ड लेवल पर जाने के बाद दोनों ही कीमती धातुओं में अब गिरावट का माहौल देखा जा रहा है. मई के पहले हफ्ते में 5 तारीख को सोना चढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट का रुख देखा गया है. सोने और चांदी के दाम में चल रही उठा-पटक के बीच गुरुवार को भी कीमत में नरमी बनी रही.
दोनों ही धातुओं के रेट में नरमी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को दोनों ही धातुओं के रेट में नरमी देखी जा रही है. हालांकि, सर्राफा बाजार में गोल्ड में गिरावट और सिल्वर में तेजी देखी गई. सोना गिरकर 60,000 रुपये के स्तर पर चल रहा है. इस तरह 25 दिन में सोने में सोने के रेट में 1700 रुपये की गिरावट आई है. दूसरी तरफ चांदी 71,000 के लेवल पर है. इस हिसाब से चांदी 6000 रुपये से ज्यादा टूटी है.
सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे
सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ चुके हैं. लेकिन अभी भी एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आने वाले समय में इनमें तेजी आ सकती है. जानकारों ने उम्मीद जताई कि दिवाली पर सोना चढ़कर 65,000 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है. वहीं, चांदी को लेकर 80,000 रुपये प्रति किलो का अनुमान लगाया जा रहा है.
MCX पर सोने-चांदी में बड़ी गिरावट
गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली. MCX पर गुरुवार को सोना 393 रुपये टूटकर 59805 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 676 रुपये की गिरावट के साथ 71426 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्स पर सोना 60198 रुपये और चांदी 72102 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में चांदी में तेजी
सर्राफा बाजार के रेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ibjarates.com के अनुसार गुरुवार को सोना में गिरावट और चांदी में तेजी देखी गई. यहां गुरुवार को सोना 277 रुपये की गिरावट के साथ 60113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. वहीं, चांदी 352 चढ़कर 71350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को चांदी 70988 रुपये पर बंद हुई थी.