दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 10.44% बढ़ा
Advertisement
trendingNow139857

दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 10.44% बढ़ा

दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 10.44 प्रतिशत बढ़कर 78,226 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि दिसंबर माह में (20 दिसंबर तक) अग्रिम कर संग्रह 78,226 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी दौरान 70,826 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।

नई दिल्ली : दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 10.44 प्रतिशत बढ़कर 78,226 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि दिसंबर माह में (20 दिसंबर तक) अग्रिम कर संग्रह 78,226 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी दौरान 70,826 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।
चालू वित्त वर्ष में अभी तक (एक अप्रैल से 20 दिसंबर तक) अग्रिम कर संग्रह बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 7.52 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें कंपनियों के कर में सात प्रतिशत की वृद्धि और व्यक्तिगत आयकरदाताओं की ओर से जमा कर में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हाल ही में राजस्व सचिव सुमित बोस ने कहा था, ‘‘ सरकार सभी आयकरदाताओं को अपनी सही आय का खुलासा करने का अनुरोध करेगी। सही आय छिपाने या बकाया आयकर का भुगतान करने से बचने में कोई लाभ नहीं है।’’ अप्रैल.नवंबर के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह 3.25 लाख करोड़ रुपये रहा जो बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.14 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने संग्रह में सालाना 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने प्रत्यक्ष कर से 5.70 लाख करोड़ रुपये संग्रह करने का प्रस्ताव किया है जिसमें आयकर, निगमित कर और संपत्ति कर शामिल हैं। अग्रिम कर भुगतान अर्थव्यवस्था की स्थिति प्रदर्शित करता है और कम संग्रह से पता चलता है कि कंपनियों को कम मुनाफा हुआ होगा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7.3 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

Trending news