Trending Quiz: वह कौन सा पौधा है, जिसे घर में लगाने से आसपास भी नहीं फटकते सांप?
Advertisement
trendingNow11859142

Trending Quiz: वह कौन सा पौधा है, जिसे घर में लगाने से आसपास भी नहीं फटकते सांप?

GK Question Bank: आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है. 

Trending Quiz: वह कौन सा पौधा है, जिसे घर में लगाने से आसपास भी नहीं फटकते सांप?

GK trending Quiz: आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान  ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 

सवाल: जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है. 

fallback

सवाल: वह कौन सी चीज है, जिसे मर्द तो छुपाता है लेकिन औरत दिखाना पसंद करती है?
जवाब: वह चीज पर्स है, जिसे आदमी छुपाता है लेकिन औरत उसका प्रदर्शन करना पसंद करती है. 

fallback

सवाल: किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है?
जवाब: थाईलैंड दुनिया का वो एकमात्र देश है, जिसकी राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है. 

fallback

सवाल: आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
जवाब: इस तरह का अनोखा प्राणी ऊंट है. उसकी आंखों में तीन पलक होती हैं, जो धूल और कणों से उसकी आंखों से रक्षा करती हैं. वह अपनी 2 पलकों को बंद करके भी आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है. 

fallback

सवाल: घर में कौन सा पौधा लगाने पर सांप आसपास भी नहीं फटकते?
जवाब: घर में सर्पगंधा का पौधा लगाने सांप हमेशा 100 मीटर दूर ही रहते हैं. इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. आप इस पौधे को आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं. 

fallback

Trending news