Advertisement
trendingPhotos2613453
photoDetails1hindi

भारत की सबसे फेमस बी-ग्रेड एक्ट्रेस, जिसने सबसे पॉपुलर शकीला को भी फेल कर दिया था, फिर हो गई गुमनाम

वैसे तो आपने कई हीरोइनों की कहानी सुनी होगी. लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो दिल दिमाग को हिलाकर रख देती हैं. कुछ अपना करियर चमका पाती हैं तो कुछ नहीं. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थीं जिन्होंने कुछ अलग ही राह पकड़ी. वो राह ऐसी थी, जोकि बिल्कुल भी आसान नहीं थी न ही कोई आपके काम की तारीफ करेगा. लेकिन उस एक्ट्रेस ने अपनी जगह नंबर वन पर बना ली. टॉप की एक्ट्रेस को भी पछाड़ कर रख दिया.

एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस की कहानी

1/5
एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस की कहानी

जी हां, ये है एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस की कहानी. जिसने उस जमाने की टॉप एक्ट्रेस शकीला को भी फेल कर दिया था. वही साउथ एक्ट्रेस शकीला जिन्होंने बोल्ड फिल्मों में नाम कमाया था. जिनपर विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर बन चुकी है तो ऋचा चड्ढा की  'शकीला' भी. ये एक्ट्रेस है मलयालम फिल्मों की रेशमा. जिन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया और खूब फेम हासिल किया.

 

रेशमा का असली नाम असमा भानु

2/5
रेशमा का असली नाम असमा भानु

रेशमा का असली नाम असमा भानु है. जो पूर्व एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. वह मैसूर (कर्नाटक) से आती हैं. जिन्होंने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म नूर से की थी. फिर 90s में वह सॉफ्ट पोर्न यानी बी-ग्रेड फिल्मों में आ गईं. उन्होंने साउथ की बी-ग्रेड फिल्मों में खूब नाम किया. कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने फिल्म लव लेटर में काम किया जहां उन्होंने नॉन-ग्लैमरस केरेक्टर प्ले किया. लेकिन उन्हें दोबारा अपने पुराने रास्ते पर लौटना पड़ा जब उनकी ये फिल्म बीच में ही अटक गई.

 

एक एक फिल्म के लेती हैं 5 लाख रुपये

3/5
एक एक फिल्म के लेती हैं 5 लाख रुपये

रेशमा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं उन्होंने बोल्ड एक्ट्रेस शकीला को मात दे दी थी. कहते हैं उस जमाने में रेशमा को साइन करने के लिए होड़ मची होती थी. वह तब एक एक फिल्म के 5 लाख रुपये चार्ज करती थीं. ये इतना बड़ा अमाउंट था कि साउथ की बड़ी हीरोइनों को भी इतना पैसा नहीं मिल रहा था. मगर करियर के पीक पर उन्होंने साल 2005 में इस ग्लैमरस इंडस्ट्री को अलविदा करह दिया.

 

सुपरस्टार को भी दे दी थी मात

4/5
सुपरस्टार को भी दे दी थी मात

फिल्म एनालिटिक सुनील मन्ननूर बताते हैं कि रेशमा काफी खूबसूरत रही हैं. जिन्हें लोग चुपके चुपके खूब देखा करते थे. तब उन्हें 'लकी स्टार' का भी टाइटल मिला था क्योंकि जब वह जिस फिल्म को छूती थी वो या तो हिट होती थी या सुपरहिट. जब कई सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रहे थे तब रेशमा की बी-ग्रेड फिल्म भी सुपरहिट रहती थी. 

कहां और क्यों गायब हो गई बी-ग्रेड एक्ट्रेस रेशमा

5/5
कहां और क्यों गायब हो गई बी-ग्रेड एक्ट्रेस रेशमा

आज के समय में बेशक रेशमा गायब हो गई हैं. लोगों को शायद वह याद तक नहीं है लेकिन 2007 में वह विवादों में आई थीं. जब पुलिस ने रेशमा समेत दो एक्ट्रेस और दो एजेंटों को गिरफ्तार किया था. जिनपर सेक्स वर्क समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थीं लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने खुद को कैमरा, चकाचौंध इंडस्ट्री और लोगों की नजरों से खुद को गायब कर लिया. साल 2017 में एक्ट्रेस शकीला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रेशमा से उनकी बात होती है.वह अब कर्नाटक के एक छोटे से गांव में जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिलती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़