Trending Quiz: एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई, आखिर कैसे?
Advertisement
trendingNow11862337

Trending Quiz: एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई, आखिर कैसे?

GK Question Bank: आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कई तरह के सवाल-जवाब के दौर से गुजरना पड़ता है. इन्हें पास किए बिना वे सफलता नहीं पा सकते. आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके सामने लेकर आए हैं. 

Trending Quiz: एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई, आखिर कैसे?

Basic GK Questions: सवाल: अजय मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्म दिन जून में आता है. ऐसा कैसे संभव है? 
जवाब: मई एक जगह का नाम है, लेकिन जन्म जून में हुआ था.

सवाल: भगवान राम ने पहली दीवाली कब और कहां मनाई थी?  
जवाब: कहीं भी नहीं क्योंकि दीवाली भगवान राम के बाद शुरू हुई थी.

सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता. फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते हैं? 
जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं.

सवाल 16: आपके शहर में कितनी ट्रैफिक लाइट्स हैं?
जवाब: ट्रैफिक लाइट केवल 3 होती हैं. ग्रीन, यलो और ग्रीन.

सवाल:  एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई. ऐसा कैसे संभव है?
जवाब: उस आदमी को कोई चोट नहीं आई लेकिन प्लेन पहले से ही जमीन पर था. अगर वह हवा में होता तो आदमी का मरना तय था. 

Trending news