GK Question Bank: आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कई तरह के सवाल-जवाब के दौर से गुजरना पड़ता है. इन्हें पास किए बिना वे सफलता नहीं पा सकते. आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके सामने लेकर आए हैं.
Trending Photos
Basic GK Questions: सवाल: अजय मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्म दिन जून में आता है. ऐसा कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, लेकिन जन्म जून में हुआ था.
सवाल: भगवान राम ने पहली दीवाली कब और कहां मनाई थी?
जवाब: कहीं भी नहीं क्योंकि दीवाली भगवान राम के बाद शुरू हुई थी.
सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता. फिर उसके बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं.
सवाल 16: आपके शहर में कितनी ट्रैफिक लाइट्स हैं?
जवाब: ट्रैफिक लाइट केवल 3 होती हैं. ग्रीन, यलो और ग्रीन.
सवाल: एक आदमी बिना पैराशूट पहने प्लेन से कूद गया लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई. ऐसा कैसे संभव है?
जवाब: उस आदमी को कोई चोट नहीं आई लेकिन प्लेन पहले से ही जमीन पर था. अगर वह हवा में होता तो आदमी का मरना तय था.